Friday, March 29, 2024
HomeAchievers from biharसंजय मिश्रा : बिहार के एक मंजे हुए बॉलीवुड कलाकार

संजय मिश्रा : बिहार के एक मंजे हुए बॉलीवुड कलाकार

Published on

संजय मिश्रा  एक भारतीय फ़िल्म के हास्य अभिनेता है। इन्होंने अधिकतर हिन्दी फ़िल्मों तथा टेलीविज़न धारावाहिकों में अभिनय किया है।

जीवन
संजय मिश्रा का जन्म बिहार के पटना में सन 1963 में हुआ था। इनके पिता शम्भुनाथ मिश्रा एक पत्रकार है
शिक्षा 

इन्होंने अपनी शिक्षा वाराणसी से केंद्रीय विद्यालय बीएचयू कैम्पस से की। इसके बाद इन्होंने बैचलर की डिग्री पूरी करने के बाद राष्ट्रीय ड्रामा स्कूल में प्रवेश किया और सन 1989 में स्नातक हो गए ।

 पहला ब्रेक 

संजय मिश्रा ने अपने पहला अभिनय टेलीविज़न धारावाहिक में “चाणक्य” के रूप में किया था ,इसमें उन्हें अमिताभ बच्चन के साथ कार्य करने का मौका मिला था ।टीवी धारावाहिक ऑफिस ऑफिस में उनके काम को खूब सराहा गया

फ़िल्मों में अभिनय
फिल्मो में ब्रेक उन्हें शाह खान की फिल्म फिल्म ओह डार्लिंग यह है इंडिया से मिली सके बाद उन्होंने दिल से,और बुनती और बबली जैसी फिल्मों में काम किया । लेकिन रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित फिल्म गोलमाल गोलमाल फन अनलिमिटेड ने उनकी लाइफ ही बदल दी ।
संजय ने २००६ के बाद लगातार एक के बाद एक एक सुपरहिट कॉमेडी फ़िल्मों में काम किया । बीच में  उनकी आँखों देखीकड़वी हवा और सारे जहाँ से महंगा जैसी फिल्में भी आयी जिसमे उन्होंने अपनी भावपूर्ण अभिनय का भी जौहर दिखाया |

परिवार
उनके परिवार में उनकी पत्नी किरण मिश्रा और दो बच्चे पल मिश्रा और लम्हा मिश्रा है |

सम्मान

2015 में इन्हें आँखों देखी के लिए फ़िल्मफ़ेयर क्रिटिक अवॉर्ड फ़ॉर बेस्ट एक्टर से नवाजा गया ।

 

 

Facebook Comments

Latest articles

बिहार दिवस 2024: बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का जश्न

बिहार दिवस कब मनाया जाता है हर साल 22 मार्च को, भारत का...

पटना में हाई-टेक तारामंडल का निर्माण: बिहार का एक और कदम विकास की ऊँचाइयों की ओर

बिहार के विकास में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ता जा रहा है, क्योंकि पटना...

बिहार में खुला इंटरनेशनल पोर्ट, लोगों में ख़ुशी के लहर

बिहार में एक नए मील का पत्थर रखने का समय आ गया है, क्योंकि...

More like this

चाणक्य:एक प्रमुख भारतीय राजनीतिज्ञ, विचारक और अर्थशास्त्री

चाणक्य, जिसे भारतीय इतिहास में विशेष महत्व प्राप्त है, एक प्रमुख भारतीय राजनीतिज्ञ, विचारक...

एच सी वर्मा :एक विख्यात भारतीय भौतिकविद और भौतिक टेक्स्टबुकों के लेखक हैं

एच.सी. वर्मा (H.C. Verma) भारत के दरभंगा, बिहार में जन्मे एक विख्यात भौतिकविद और...

गोनू झा: मिथिला के राजा हरि सिंह के समकालीन एक हाजिर जवाब व्यक्ति

गोनू झा 13 वीं शताब्दी में मिथिला के राजा हरि सिंह के समकालीन हाजिर...