Friday, April 26, 2024
HomeNewsमिथिला में पहली बार होगी स्टार्टअप के प्रोत्साहन के लिए...

मिथिला में पहली बार होगी स्टार्टअप के प्रोत्साहन के लिए इवेंट !!

Published on

राजधानी पटना में तो कई बार स्टार्ट उप के लिए इवेंट और सेमिनार हो चुके हैं और कुछ इवेंट सफल भी हुए है लेकिन बिहार में पटना से बाहर इस तरह के इवेंट काम ही आयोजित किये जाते हैं । कुछ कुछ इवेंट भागलपुर, गया और मुज़फ्फएपुर जैसे न्य शहरों में आयोजित भी होते हैं ।
लेकिन पहली बार नए सोच रखने वाले उद्यमी के लिए इस तरह का आयोजन मिथिला में किया जा रहा है । मिथिला का हार्ट कहे वाले दरभंगा में इस इवेंट का आयोजन एल येन मिश्रा फाउंडेशन और मिथिला स्टार्ट उप नाम के एक संगठन के द्वारा किया जा रहा है ।विख्यात एल येन मिश्रा कॉलेज के मल्टी पर्पस हाल में ये समारोह १५ अप्रैल को प्रातः ९.४० से दोपहर २.३० तक चलेगी ।
मिथिला स्टार्टअप यात्रा, 2018 का मकसद है मिथिला के दिल में उद्यमशीलता की चिंगारी को उजागर करना युवाओं को स्वरोज़गार से जोड़ना ।
start up mithila
इस कार्यक्रम में स्टार्टअप कंपनियों के विभिन्न पहलुओं को कवर किया जाएगा।जिसमे शामिल है

*सरकार द्वारा तैयार कि हुई बिहार स्टार्टअप पॉलिसी
*पैनल चर्चा
*कंपनियां की बात
*निवेशक क्यों निवेश करेगा
*स्टार्टअप सफलता की कहानियाँ
*कंपनी के गठन के बारे में विचार
तो सोचना क्या है अगर आप मिथिला से है और स्टार्ट उप करना चाहते हैं तो शामिल हो इस अनूठे इवेंट में और राज्य और देश कि तरक्की में भागिदार बनिए

Facebook Comments

Latest articles

BIHAR GOVERNMENT HOLIDAY CALENDAR 2024

वर्ष 2024 में राज्य सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों की सूची Bihar Holiday Calendar 2024 The...

ओढ़नी डैम: बाँका जिले का प्रसिद्ध पिकनिक स्थल

बिहार के बाँका जिले में स्थित ओढ़नी डैम, प्राकृतिक सौंदर्य और जल क्रीड़ा के...

बिहार :समृद्ध विरासत, ज्ञान और धार्मिक उद्गम की भूमि

बिहार की विरासत , नवाचार और लचीलेपन के धागों से बुनी गई एक टेपेस्ट्री...

More like this

पटना मेट्रो: सातवें आसमान में उड़ान का इंतजार

पटना मेट्रो का निर्माण: एक सुरक्षित और तेज़ यातायात की ओर राजधानी पटना में मेट्रो...

पटना विश्वविद्यालय का नाम दक्षिण अमेरिका की सबसे ऊँची चोटी पर पहुँचाया मिताली प्रसाद ने

हौसला इंसान से उनके सपने पूरे कराने का माद्दा रखता है।कुछ ऐसा ही कारनामा...

बिहार की अंजलि ने किया कमाल, बनी विदेश में तैनात होने वाली पहली महिला विंग कमांडर

लड़कियां हमेशा देश का मान बढाती है, एक बार फिर बिहार ...