Saturday, April 20, 2024
Homefacts of biharबिहार का नाम बिहार कब और कैसे पड़ा

बिहार का नाम बिहार कब और कैसे पड़ा

Published on


हम जानते हैं बिहार भारत के विभिन्न प्रदेशों में से एक प्रदेश है लेकिन क्या आपको पता है कि इस ऐतिहासिक राज्य का नाम बिहार क्यों पड़ा तो चलिए आपको सुनाते है बिहार के नामकरण कि छोटी सी कहानी

दरअसल आज का बिहार ,वैदिक युग में प्राच्य या पूर्व प्रदेश के रूप में जाना जाता था


फिर मौर्य काल में मौर्य वंश के राजाओं ने इस क्षेत्र को मगध नाम दे दिया । मौर्य काल से गुप्त काल तक इसे मगध ही कहा जाता था ।

गुप्त काल के बाद मगध को ओदंतपुरी नाम से जाना जाने लगा ।

फिर 12 वी शताब्दी के अंत में तुर्को ने ओदंतपुरी को जीतकर इसे अपना केंद्र बनाया । चूँकि इस क्षेत्र में बौद्ध विहारों की संख्या काफी अधिक थी ,इसलिए इस क्षेत्र को विहारों का प्रदेश कहा गया जो भविष्य में बिहार नाम से प्रचलित हुआ । आज भी बिहार इसी नाम से जाना जाता है

Facebook Comments

Latest articles

ओढ़नी डैम: बाँका जिले का प्रसिद्ध पिकनिक स्थल

बिहार के बाँका जिले में स्थित ओढ़नी डैम, प्राकृतिक सौंदर्य और जल क्रीड़ा के...

बिहार :समृद्ध विरासत, ज्ञान और धार्मिक उद्गम की भूमि

बिहार की विरासत , नवाचार और लचीलेपन के धागों से बुनी गई एक टेपेस्ट्री...

More like this

यूनानी राजदूत मेगस्थनीज़ पाटलिपुत्र देखकर दंग क्यों रह गया?

मेगस्थनीज़ (Megasthenes) एक प्रमुख यूनानी राजदूत और यात्री थे, जिन्होंने भारत में मौर्य साम्राज्य...

पौराणिक काल में पाटलिपुत्र की अहमियत

पाटलिपुत्र, जिसे आजकल पटना के नाम से जाना जाता है, भारत के राज्य बिहार...

बिहार में किस प्रकार की जलवायु है?

बिहार समुद्र से अपनी दूरी के कारण एक महाद्वीपीय मानसून जलवायु का...