Monday, December 2, 2024

अनुरीता झा :एक प्रतिभाशाली बिहारी अभिनेत्री और मॉडल

परिचय
अनुरीता झा एक हिंदी अभिनेत्री और मॉडल है और अनुराग कश्यप की फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर से चर्चित हुई ।
जन्म और पढाई
अनुरिता का जन्म बिहार के मधुबनी जिले में हुआ है । उसने अपनी पढाई पटना और दिल्ली से की ।

मॉडलिंग की शुरुआत

फैशन में दिलचस्पी होने की वजह से उसने उन्होंने दिल्ली और मुंबई में कई फैशन वीक में हिस्सा लिया । उसने 2005 में फोर्ड सुपरमॉडल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, और 2006 में “”चैनल वी गेट गॉर्जियस ” प्रतियोगिता जीती।

फ़िल्मी करियर
उन्होंने अनुराग कश्यप के गैंग्स ऑफ वासेपुर – भाग 1 के साथ बॉलीवुड में अपनी अभिनय की शुरुआत की और इसके अनुक्रम में गैंग्स ऑफ वासेपुर – भाग 2 में भी दिखाई दी । उसके बाद उसने बॉलीवुड अभिनेत्री नीतू चंद्र की मैथिलि फिल्म मिथिला माखन में मुख्या भूमिका निभाई।मिथिला माखन ने 2017 राष्ट्रीय पुरस्कार जीता था

फोटो

Facebook Comments

इसे भी पढ़े

इसे भी पढ़े

बिहारी खानपान

बिहारी खानपान

इसे भी पढ़े