Tuesday, October 15, 2024

होटल पनास में आयोजित होगा मिस एंड मिसेज_ग्लोबल बिहार: सीजन 4

पटना के बेहद ख़ूबसूरत होटल पनास में मशहूर फैशन डिज़ाइनर और कोरियोग्राफर नितिन चंद्रा  द्वारा एक बेठी पीजेंट कांटेस्ट का आयोजन किया जा रहा है ।29 जुलाई को होने वाले इस मेगा इवेंट की तैयारियां पटना सेंट्रल के 5 वि मंजिल पर जोर शोर से चल रही है । नितीश चंद्रा के अनुसार यहाँ आठ शहरों से आयी मॉडल्स इस टैलेंट शो की तयारी में जुटी है | उन्हें फाइनल में परफॉर्म करने के लिए खुद नितीश चंद्रा द्वारा ग्रूम किया जा रहा है ।

Miss & Mrs global Bihar : A Conceptualized beauty pageant by Nitish Chandra

इन मॉडल्स में से कुछ तो बिहार में ही रहती हैं लेकिन कुछ ऐसी मॉडल्स हैं जो दूसरे राज्य में रहती हैं लेकिन बिहार से उनका वास्ता किसी न किसी तरह से है ।दरअसल शो में भाग लेने की के शर्तों में से ये एक शर्त था जिसके अनुसार प्रतिभागी का बिहार से किसी न किसी रूप में जुड़ाव जरुरी था ।

इस फैशन शो में कोई भी लड़की वैवाहिक या गैर वैवाहिक लड़की भाग ले सकती है ।गुवाहाटी से आयी  डिज़ाइनर रीना झा ने बताया की

“मैं शादी के बाद भी खुद को प्रूव करना चाहती हूँ ।१८ साल बाद मुझे मौका मिला है ,इसलिए मैं इस इवेंट को हर हाल में जीतना चाहती हूँ “

Miss & Mrs global Bihar : A Conceptualized beauty pageant by Nitish Chandra

वहीँ दिल्ली से आयी शिक्षिका विनीता कुमारी और आरती सिंह भी उन प्रतिभागी में से एक हैं जो विवाहित जीवन जी रही हैं फिर भी इस इवेंट में भाग ले रही हैं ।

इवेंट में भाग लेने के लिए तीन आगे क्राइटेरिया घोषित की गयी है जो निम्न हैं

Criteria_for_Miss Category
#Age limit : 15 -25 yrs
#Height : min 5’4″

Criteria_for_Mrs Category
#Age : 20 – 40 yrs
#Height : min 5’3″

Criteria_for_Classic Category
#Age : 41 – 60 yrs
#Height : min 5’2″

2 9 जुलाई को होटल पानाचे पर ग्रैंड फिनेल के लिए रीता गंगवानी (जिन्होंने 2017 की मिस वर्ल्ड मानुषी चिल्लर को ग्रूम किया था) बतौर सेलिब्रिटी जज के तौर पर इवेंट में मौजूद रहेंगी

Rita Gangwani(Official groomer of Ms world Manushi Chilla

नितिन चंद्र के अनुसार य़ह सिर्फ एक ब्यूटी पेजेन्ट नहीं … य़ह एक सोच है .. य़ह महिलाओं के अंदर छुपी ताकत और पॉजिटिव सोच का एहसास करता है … की किसी भी मुकाम को पाने के लिए उम्र कोई दायरा नहीं है ।

 

Gallery 

इस गैलरी में हैं कुछ तसवीरें जो ये प्रूव करती है की मॉडल्स ने किस तरह की तयारी की है होने वाले इस मेगा फैशन शो के लिए और नितीश कुमार ने इनको ग्रूम करने में कोई कसार नहीं छोड़ी है ।

 

जानकारी के लिए बता दू

  • ग्रूमिंग सेशन पटना सेंट्रल मॉल में 28 तक दिन 12-4 बजे तक होगा. जिसमें सभी फाइनलिस्ट को ग्रांड फिनाले के लिये ग्रूम और ट्रेन किया जाएगा
  • पास पटना सेंट्रल मॉल में 12-8 बजे तक 5th फ्लोर पर उपलब्ध होगा .
  • ग्रांड_फीनाले 29 जूलाई रविवार को पटना के होटेल पनाश में दिन के 2 बजे से होगा.
Facebook Comments

इसे भी पढ़े

इसे भी पढ़े

बिहारी खानपान

बिहारी खानपान

इसे भी पढ़े