जद यु में भूचाल : उदय और संतोष के बाद दो और पूर्व मंत्री छोड़ेंगे पार्टी

1370

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और नितीश कुमार के करीबी रह चुके उदय नारायण चौधरी और युवा जद यु के पूर्व अध्यक्ष संतोष कुशवाहा के जद यु छोड़ने के एलान बाद अब खबर ये आ रही है की, पार्टी के दो और नेता पार्टी छोड़ने का मूड बना चुके हैं ।

उन दो नामों में शामिल है पूर्व मंत्री अवदेश कुशवाहा और बागी प्रसाद वर्मा

जहाँ उदय नारायण चौधरी ने पार्टी के उनके प्रति सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया ।उन्होंने कहा की NDA से गठन के बाद को पार्टी में महत्व नहीं दिया जा रहा है इसलिए उन्होंने पार्टी से अलग होने का निर्णय किया ।वही दूसरी और संतोष कुशवाहा ने विधान परिषद् जाने का मन बनाया था ,बीते ४ अप्रैल को उनकि सदस्यता ख़त्म हुई थी .कुशवाहा शायद आज पार्टी छोड़ने की पूर्ण घोषणा कर ते हैं ।
वही दो अन्य नेता की बात करें तो अवदेश कुशवाहा और बागी प्रसाद वर्मा भी एक या दो दिन में निर्णय ले सकते हैं |।बताते चले की अवदेश कुशवाहा वही जदयू के नेता है जो कुछ समय पहले रिश्वत लेते कैमरे में कैद हुए थे

जदयू छोड़ने के बाद ये सब नेता किस पार्टी का रुख करेंगे ये तो भी बस अनुमान लगाया जा सकता है ….उदय की माने तो ,वो शायद शरद यादव की नयी पार्ट से जुड़ सकते हैं और इसका संकेत भी उन्होंने ये कहके दे दिया है की अभी उन्होंने शरद यादव को मन नहीं किया है

Facebook Comments