Saturday, July 27, 2024
HomeTOURIST PLACES IN BIHARReligious places in biharसहरसा में अवस्थित कंदाहा का सुर्य मंदिर,

सहरसा में अवस्थित कंदाहा का सुर्य मंदिर,

Published on

मिथिला में बहुत सारे तिर्थस्थलों और एतिहासिक महत्व के मंदिरों है |

आज हम आपको ऐसे ही एक अद्वितीय मंदिर के बारे में जानकारी देंगे जो सहरसा जिले के कन्दाहा में अवस्थित है।

कन्दाहा सहरसा जिले महिषी प्रखंड के अंतर्गत  एक छोटा सा गांव है। इस गाँव को भारत के एक प्राचीनतम और अनुपम सुर्य मंदिर के स्वामित्व का गौरव प्राप्त है। यह सहरसा जिला मुख्यालय से लगभग 12 किलोमीटर पश्चिम में अवस्थित है |

मूर्ति के माथे के ऊपर मेष राशि का चित्र अंकित रहने की वजह से वैसे यह कहा जाता है
निर्माण
इस भव्य मंदिर के निर्माण के पीछे दो बातें सामने आती हैं  | पहली मान्यता के अनुसार इस प्राचीन सूर्य मंदिर का निर्माण 14वीं शताब्दी में मिथिला के ओइनवर (ओनिहरा) वंश के राजा हरिसिंह देव  ने किया था|  वही महाभारत और सूर्य पुराण के अनुसार इस सुर्य मंदिर का निर्माण ‘द्वापर युग’ में हुआ ।

पौराणिक कथा

पौराणिक मान्यता के अनुसार भगवान् कृष्ण के पुत्र ‘शाम्ब’ किसी त्वचा रोग से पीड़ित थे जो मात्र यहाँ के सूर्य कूप के जल से ठीक हो सकती थी।शहाब यहाँ आये और यहाँ न करने केबाद उनका त्वचा रोग पूर्णतः सही हो गया ।
यह पवित्र सूर्य कूप अभी भी मंदिर के निकट अवस्थित है. इस के पवित्र जल से अभी भी त्वचा रोगों के ठीक होने की बात बताई जाती है।

मंदिर की विशेषता

यह सूर्य मंदिर सूर्य देव की प्रतिमा के कारण भी अद्भुत माना जाता है। मंदिर के गर्भ गृह में सूर्य देव विशाल प्रतिमा है, जिसे इस इलाके में ‘ बाबा भावादित्य’ के नाम से जाना जाता है। मूर्ति के माथे के ऊपर मेष राशि का चित्र अंकित  है।प्रतिमा में सूर्य देव की दोनों पत्नियों को दर्शाया गया है।साथ ही 7 घोड़े और 14 लगाम के रथ को भी दर्शाया गया है। इस प्रतिमा की एक विशेषता यह भी है की यह बहुत ही मुलायम काले पत्थर से बनी है। । मंदिर के चौखट पर उत्कीर्ण लिपि अंकित है जो अभी तक नहीं पढ़ी जा सकी है।

मुग़ल कल में मंदिर को छति

दुर्भाग्य से अन्य अनेक हिन्दू मंदिरों की तरह यह प्रतिमा भी औरंगजेब काल में ही छतिग्रस्त कर दिया गया। इसी कारण से प्रतिमा का बाया हाथ , नाक और जनेऊ का ठीक प्रकार से पता नहीं चल पाता है।इस प्रतिमा के अन्य अनेक भागों को भी औरंगजेब काल में ही तोड़ कर निकट के सूर्य कूप में फेक दिया गया था, जो 1985 में सूर्य कूप की खुदाई के बाद मिला है।

मंदिर के जीर्णोद्धार  की अपेक्षा 

अफसोस इस बात का है की इतने प्राचीन काल के और एतिहासिक महत्व के इस मंदिर को उपेक्षित रखा गया है और पर्यटन स्थल के रूप में इसका विकास नहीं हो सका है।मेरी सरकार से आशा है की इस मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए आवश्यक कदम उठायें जाएँ

Facebook Comments

Latest articles

श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल: संस्कृति और विरासत का एक मील का पत्थर

परिचय:श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल, जिसे एसके मेमोरियल हॉल के नाम से जाना जाता है,...

सम्राट अशोक इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर : वास्तुकला की भव्यता और आधुनिक तकनीकी नवाचार का प्रमाण

परिचय बिहार के जीवंत शहर पटना में उत्तरी गांधी मैदान मार्ग पर स्थित, सम्राट...

रवीन्द्र परिषद/रवींद्र भवन : सांस्कृतिक विविधता का बेहतरीन मंच

परिचय भारत के हलचल भरे शहर पटना में बीयर चंद पटेल पथ पर स्थित,...

व्हीलर सीनेट हॉल: पटना विश्वविद्यालय के समृद्ध इतिहास और शैक्षणिक उत्कृष्टता के गौरवपूर्ण प्रतीक

परिचय:अशोक राजपथ, पटना के मध्य में स्थित, व्हीलर सीनेट हॉल पटना विश्वविद्यालय के समृद्ध...

More like this

महाबोधि मंदिर परिसर,बोधगया

महाबोधि मंदिर परिसर बोधगया, बिहार राज्य के पवित्र और महत्वपूर्ण स्थलों में से एक...

कात्यायनी स्थान: एक प्रसिद्द सिद्ध पीठ

परिचय कात्यायनी स्थान एक प्रसिद्द सिद्ध पीठ है। अवस्थिति यह...

कैमूर मुंडेश्वरी मंदिर :भारत के सर्वाधिक प्राचीन व सुंदर मंदिरों में से एक

परिचय मुंडेश्वरी मंदिर बिहार के सबसे प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है। यह प्राचीन...