Tuesday, October 15, 2024

उल्लासपूर्वक मनाया गया लालू प्रसाद का 71वाॅं जन्मदिन

राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद का 71वाॅं जन्मदिन पूरे प्रदेश में उनके समर्थकों द्वारा उल्लासपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य आयोजन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के निवास स्थान 05 देशरत्न मार्ग, पटना में मनाया गया। इस अवसर पर पार्टी द्वारा 71पौंड का केक बनवाया गया जिसे पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, लालू के पुत्र द्वय पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने काटकर लालू के स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने एक-दूसरे को मिठाई और केक खिलाकर उपस्थित लोगों द्वारा खुशी का इजहार किया ।

lalu prasad 71st birthday

इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। बिहार के कुछ प्रतिष्ठित कलाकार द्वारा लालू जी के व्यक्तित्व और कृतित्व को संगीत के माध्यम से प्रस्तुत किया। इस अवसर पर सांसद जयप्रकाश नारायण यादव, पूर्व केन्द्रीय मंत्री कान्ति सिंह, प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 रामचन्द्र पूर्वे, राहित दर्जनों विधायक, पूर्व विधायक, पार्टी पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में राज्य के विभिन्न जगहों से आये हुए पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

lalu prasad 71st birthday

जन्मदिन के अवसर पर आज सवेरे से ही लालू के आवास पर मिलने वालों का तांता लगा रहा। पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी सहित विभिन्न राजनीतिक दलों एवं क्षेत्रों के जुड़े हुए गणमान्य लोगों के साथ हीं प्रदेश के विभिन्न हिस्सों के साथ हीं अन्य प्रदेशों से आये हुए हजारों लोग लालू से मिलकर उन्हें शुभकामना दी

lalu prasad 71st birthday

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ हीं सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, शरद यादव, केन्द्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा,, जेएमएम नेता हेमंत सोरेन, वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा, सी पी जोशी, अशोक गहलोत, प्रफुल्ल पटेल सहित अनेक राजनेताओं एवं नामचीन हस्तियों ने ट्वीट एवं दूरभाष के माध्यम से लालू को शुभकामना दी है।

Facebook Comments

इसे भी पढ़े

इसे भी पढ़े

बिहारी खानपान

बिहारी खानपान

इसे भी पढ़े