Tuesday, October 15, 2024

विक्रमशिला विश्वविद्यालय के अवशेष , भागलपुर

परिचय
राजा धर्मपाल ने 8 वीं शताब्दी में विश्वविद्यालय की स्थापना की।प्राचीन काल में यह विश्वविद्यालय एक बेहद प्रशंसित तीर्थ स्थल था।

अवस्थिति
विक्रमशिला विश्वविद्यालय भागलपुर शहर से 38 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है । विश्वविद्यालय को 108 मंदिरों के साथ कोसी और गंगा नदियों के संगम पर स्थापित किया गया था । विक्रमशिला विश्वविद्यालय में कई तिब्बती ग्रंथों और धर्मशास्त्र से जुड़े हुए ग्रंथो का भंडार है ।

बौद्ध धर्म का केंद्र

इस विश्वविद्यालय को बौद्ध धर्म सीखने के लिए एक केंद्र के रूप में उपयोग किया जाता था ।

बचे अवशेष
भगवान शिव और मा काली को समर्पित मंदिर और प्रसिद्ध चट्टानों की गुफाएं अपने परिवेश में मौजूद हैं।विक्रमशिला की खुदाई के दौरान मिले कुछ बहुमूल्य वस्तुएं विक्रमशिला म्यूजियम में रखे हुए हैं

कैसे पहुंचे
भागलपुर शहर रेल लाइन से बिहार की राजधानी पटना समेत देश के अन्य बड़े हिस्से जैसे कोलकाता और दिल्ली से जुड़ा हुआ है ।

 

Facebook Comments

इसे भी पढ़े

इसे भी पढ़े

बिहारी खानपान

बिहारी खानपान

इसे भी पढ़े