Tuesday, October 15, 2024

ऊर्जा पार्क में आयोजित होगी मिर्ची प्रीमियर लीग

आईपीएल की तर्ज पर पीपीएल के बाद अब राजवंशी नगर स्थित ऊर्जा स्टेडियम में मिर्ची प्रीमियर लीग मैच होने जा रहा है। एमपीएल सीजन सेवन में आठ टीम के प्लेयर्स चौके- छक्कों की बरसात करेंगे। चैम्पियनशिप का आगाज १३ मार्च से होगा। शुक्रवार को पटना के गार्गी ग्रैंड में इस टूर्नामेंट के आयोजन की घोषणा की गयी | इस नए सीजन में कि शहर के आठ से अधिक लोगों ने टीमों की फ्रेंचाइजी ली है। टीमों में अधिकतर शहर के ही प्लेयर्स खेलेंगे। मैच कलर ड्रेस और सफेद गेंद से खला जाएगा। विजेता और उपविजेता टीम को मिलने वाली ट्रॉफी का भी अनावरण किया गया ।

Facebook Comments

इसे भी पढ़े

इसे भी पढ़े

बिहारी खानपान

बिहारी खानपान

इसे भी पढ़े