Tuesday, December 10, 2024

एक IAS अधिकारी ने BPSC की तैयारी के लिए लिखी है पुस्तक

अपने परीक्षा और उसके तयारी से जुड़े अनुभव के आधार पर बिहार कैडर के एक आईपीएस अधिकारी डॉ. बिरेन्द्र प्रसाद यादव ने bpsc की तयारी के मद्देजर दो पुस्तकों का लोकार्पण किया है

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) परीक्षा की तैयारी के लिए दो किताबें 1. BPSC बिहार लोक सेवा आयोग सामान्य अध्ययन प्रारंभिक परीक्षा 1992 से 2017 तक साल्व्ड पेपर्स और 2.BPSC बिहार लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा Samanya अध्ययन नाम से किताब का लोकार्पण हुआ.

एक किताब में 1992-2017 सारे solve papers उपलब्ध है दुसरे में General studies (GS) का है, दोनों किताब में बिहार को सिलसिलेवार ढंग से जानने का मौका मिलेगा. उन्होंने कहा कि इससे सिविल सेवा की परीक्षा करने वाले छात्रों को तो लाभ मिलेगा ही, साथ ही बिहार को जानने की उत्सुकता रखने वालों को भी मदद मिलेगी.

BPSC का डिटेल सिलेबस है इस किताब में

इस पुस्तक में BPSC के पाठ्यक्रम को शामिल किया गया है. पुस्तक में व्यापक सामग्री वर्तमान पाठ्यक्रम के गहन शोध के बाद विकसित की गई थी और इसे स्टूडेंट्स की सुविधानुसार डिज़ाइन किया गया है.

स्टूडेंट्स को जरूरी जानकारी एक जगह मिलेगी

दोनों पुस्तक bpsc परीक्षा के उम्मीदवारों के लिए बेहद मददगार साबित होगा. यह पुस्तक राज्य लोक सेवा आयोग के परिचय और मुख्य, अद्यतन परीक्षा पाठ्यक्रम की पूरी समीक्षा प्रदान करती है. छात्रों को जब सारे संदर्भ की वस्तुएं एक ही जगह मिल जाये, तो परेशानी थोड़ी कम होती है. इसलिए भी ये पुस्तक काफी महत्‍वपूर्ण है.

बता दें कि डॉ. बिरेन्द्र प्रसाद यादव 2004 बैच के बिहार कैडर के IAS अधिकारी हैं. IAS बनने से पहले पशु विज्ञान में डॉ. के रूप में सेवा प्रदान किया. पशु विज्ञान की पढ़ाई उन्होंने बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय से किया. साथ ही साथ मेडिकल इकॉनमी में Msc ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी से किया

उम्मीद है कि सरल, स्पष्ट, रोचक शैली और भाषा वाली यह पुस्तक BPSC परीक्षाओं की तैयारी कर रहे सभी उम्मीदवारों को सही दिशा प्रदान करेगी. अभी दो और किताबे लिखी जा रही है जो जुलाई के पहले सप्ताह में आने की उम्मीद है.
इस बुक को खरीदने के लिए यहां क्लिक करें –

1.

general studies.

2

general studies

 

Other  important books for  BPSC exam

BPSC  PT  के रिवीजन के लिए ये बुक्स अवश्य पढ़े

Share if you found this article helpful

Facebook Comments

इसे भी पढ़े

इसे भी पढ़े

बिहारी खानपान

बिहारी खानपान

इसे भी पढ़े