Home News मदर डेयरी ने बिहार में शुरू किया दुग्ध उत्पादन

मदर डेयरी ने बिहार में शुरू किया दुग्ध उत्पादन

874
mother-diary-opens-its-unit-in-bihar/?

 202.142.79.61

दिल्ली एनसीआर की सबसे बड़ी दुग्ध उत्पादन कंपनी मदर डेयरी फ्रूट एंड वेजिटेबल प्राइवेट लिमिटेड ने बिहार में अपना पहला संयंत्र स्थापित किया है । बिहार के मोतिहारी जिले के पिपराकोठी प्रखंड के मठ बनबारी में इस बड़ी कंपनी ने अपना पहला संयंत्र खोला।


उद्धघाटन


इस संयंत्र का उद्धघाटन केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह और बिहार के उपमुख्यंत्री सुशील मोदी ने किया।

संयंत्र से फायदा


इस संयंत्र के लगने से लोगो को अब से मदर डेयरी से उत्पाद मिलना शुरू हो जाएंगे साथ ही इससे आस पास के इलाकों में लोगों को रोजगार मिलेगा और पशुपालन में लोगो की रुचि बढ़ेगी जिससे पशुपालन को बढ़ावा मिलेगा किसानों और गौ और भैंस संरक्षकों की आय में बढ़ोतरी होगी

फिलहाल 1 लाख लीटर दूध का उत्पादन प्रतिदिन होगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 करोड़ की लागत से निर्मित मदर डेयरी संयंत्र से प्रतिदिन 1 लाख लीटर दूध का उत्पादन होगा


संयंत्र का क्षेत्रफल

मोतिहारी स्थित मदर डेयरी संयंत्र 4।5 एकड़ में फैला हुआ है। ।

देश में मदर डेयरी


राधा मोहन सिंह ने कहा की भारत सरकार ने पिछले 4 सालो में 1338 करोड़ की लागत से देशभर में 330125 डेयरी इकाई खोले है जिससे 6।5 करोड़ पशुपालन करने वाले किसानों को फायदा हुआ है।

Facebook Comments