पटना जंक्शन को मिला देश का सबसे बड़ा वेटिंग रूम, एस्कलेटर, फ्री वाई-फाई के साथ कई सुविधाएँ मिली

1263
New patna junction


पटना जंक्शन ने स्मार्ट जंक्शन बनने की राह में एक और कदम बढ़ा लिए है । . जंक्शन पर वेटिंग रूम ,एस्कलेटर, फ्री वाई-फाई, करबिगहिया स्थित नए भवन में रिजर्वेशन कार्यालय के साथ ही हमसफर एप को भी लांच किया गया.


पटना रेलवे जंक्शन (Patna Junction) को देश के सबसे बड़े प्रतीक्षालय (Waiting Room) की सौगात मिली है. इस वेटिंग रूम में एक साथ 500 यात्री इंतजार कर सकेंगे. शनिवार की देर शाम पटना जंक्शन पर यात्रियों को एक साथ कई नई सुविधाओं की सौगात दी गई. इन सुविधाओं का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने किया.

जहाँ जहाँ एक ओर 500 सीटों वाले देश के सबसे बड़े यात्री प्रतीक्षालय का उद्घाटन किया गया , वहीं जंक्शन पर एस्कलेटर, फ्री वाई-फाई, करबिगहिया स्थित नए भवन में रिजर्वेशन कार्यालय के साथ ही हमसफर एप को भी लांच किया. इसके बाद पटना साहिब के विकास के लिए हार्डिंग पार्क के पास प्लेटफॉर्म को विस्तार करने के लिए पोस्टल और संचार क्ववार्टर को हटाने का विभाग को आदेश दे दिया गया है , ताकि 5 रेलवे प्लेटफॉर्म बन सके. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि रेलवे में आनेवाले 5 वर्षों में 50 लाख करोड़ रूपये खर्च किए जाएंगे.

Facebook Comments