Tuesday, October 15, 2024

भागलपुर की एक और अभिनेत्री बॉलीवुड में कर रही है डेब्‍यू

 

बिहार ने बॉलीवुड को बहुत सारे होनहार सितारे दिए हैं । सोनाक्षी सिन्हा ,नेहा शर्मा के बाद सिनेमा की दुनिया में एक और सेलिब्रिटी किड की एंट्री होने जा रही है। नाम है आयशा शर्मा।

जॉन अब्राहम हीरो हैं आयशा की पहली फिल्म में

AISHA SHARMA -JOHN ABRAHAMआयशा बॉलीवुड हंक जॉन अब्राहम के अपोजिट डेब्‍यू करने वाली हैं।

मिलाप जावेरी करेंगे डायरेक्‍ट

AISHA SHARMA 2
जॉन और आयशा की इस फिल्‍म का नाम है सत्यमेव जयते , इसे मिलाप जावेरी डायरेक्‍ट और भूषण कुमार की टी-सीरीज और निख‍िल आडवाणी इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं

नेहा शर्मा की बहन है आयशा

Neha-Sharma-with-her-sister

आयशा बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा शर्मा की छोटी बहन है जिसने बॉलीवुड में कई बेहतरीन फिल्म दी है

पिता अजीत शर्मा कांग्रेस विधायक हैं

AJEET SHARMA WITH NEHA SHARMA

आयशा और नेहा के पिता अजीत शर्मा राजनीतिज्ञ हैं। वह कांग्रेस के विधायक हैं। अजीत शर्मा लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं। 2015 में विधानसभा चुनाव के दौरान नेहा ने भी पिता के लिए कैंपेन किया था।

मनोज बाजपेई भी हैं फिल्‍म में

SATYAMEV JAYATE TEAM अपने बॉलीवुड डेब्‍यू को लेकर आयशा कहती हैं, ‘मुझे नहीं लगता है कि लॉन्‍च‍िंग के लिए मुझे इससे बेहतर फिल्‍म मिल सकती थी। फिल्‍म में मुझे जॉन अब्राहम के साथ ही मनोज बाजपेई के साथ स्‍क्रीन शेयर करने का मौका मिलेगा,

किंगफिशर कैलेंडर का रह चुकी हैं हिस्‍सा

आयशा किंगफिशर कैलेंडर के कारण चर्चा में आई थीं। उसकी खूबसूरती में मासूमियत है

बायोटेक्‍नोलॉजी के बाद मॉडलिंग

भागलपुर में जन्‍मी आयशा ने दिल्‍ली से सटे नोएडा से बायोटेक्‍नोलॉजी पढ़ाई की है। फिल्‍मों में आने से वह मॉडलिंग की दुनिया में किस्‍मत आजमा रही थीं।

दिल्‍ली में हुई है पर‍वरिश

आयशा की पर‍वरिश दिल्‍ली में भी उनके ग्रैंड पैरेंट्स के घर हुई है। वह ‘लैक्‍मे’ जैसे कई मशहूर ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग कर चुकी हैं।

ले चुकी हैं कथक डांस की ट्रेनिंग

सिंगिंग और कथक डांस की ट्रेनिंग हासिल कर चुकी आयशा और बॉलीवुड में डेब्यू से पहले वो विज्ञापन और मॉडलिंग में हाथ आजमा चुकी है |

घूमने और पालतू जानवरों से है प्‍यार

उसे  पालतू जानवरों से बेहद प्‍यार है।आये दिन सोशल मीडिया पर वो अपने कुत्ते के साथ फोटो शेयर करती है|

आयशा सोशल मीडिया पर खूब एक्‍ट‍िव हैं।

इंस्‍टाग्राम पर उनके पोस्‍ट्स देखकर एक बातें साफ हो जाती हैं कि उन्‍हें घूमने का बहुत शौक है |

फिटनेस को लेकर है बहुत संजीदा


आयशा फिटनेस को लेकर भी बहुत सजग है। वह जिम में घंटों पसीना बहाती हैं।

आ चूका है एक वीडियो सांग

AISHA SHARMA IN -ik-vaari
बॉलीवुड में डेब्यू से पहले वो आयुष्मान खुराना के सिंगल इक वारि में आ चुकी है |

Facebook Comments

इसे भी पढ़े

इसे भी पढ़े

बिहारी खानपान

बिहारी खानपान

इसे भी पढ़े