Tuesday, January 14, 2025

बिहार के राजगीर में आयोजित होने वाले मलमास मेले का शुभारंभ हुआ

बिहार के राजगीर में आयोजित होने वाले मलमास मेले का उद्घाटन मंगलवार को किया गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मेले का विधिवत उद्घाटन किया और इस अवसर पर ब्रह्मकुंड में पूजा की और सरस्वती कुंड का भी उद्घाटन किया। इस मेले में संत समागम भी हुआ और हिंदू धर्म के सभी 33 कोटि देवी-देवता इस दौरान राजगीर में प्रवास करते हैं। इस दौरान राजगीर के 22 कुंडों और 52 धाराओं में स्नान की महत्ता ज्यादा होती है। इस मेले के दौरान अगले एक महीने तक हिंदू धर्म को मानने वाले लोग अन्य स्थानों पर कोई शुभ कार्य नहीं करते हैं।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजकीय मेले के लिए काफी अच्छा इंतजाम किया है और मेले में आने वाले साधु-संतों और श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इसका पूरा ख्याल रखा गया है। टेंट-पंडाल के साथ साथ कूलर और पंखे का इंतजाम किया गया है ताकि श्रद्धालु धूप और बारिश से बच सकें। सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस व मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है।

Facebook Comments

इसे भी पढ़े

इसे भी पढ़े

बिहारी खानपान

बिहारी खानपान

इसे भी पढ़े