Thursday, December 12, 2024

IIT-JEE में आनंद कुमार के ‘सुपर 30’ के 26 छात्र हुए सफल

आनंद कुमार के ‘सुपर 30’ के छात्रों ने इस बार भी IIT-JEE (Advanced) में अपनी सफलता परचम लहराया है. ‘सुपर 30’ के 26 विद्यार्थियों ने इस साल इस परीक्षा में सफलता हासिल की है.

१६ वर्ष पहले पटना के छोटे से गणितज्ञ आनंद कुमार ने एक छोटी सी पहल की थी जो अब एक मिसाल बन गयी है|

इस संस्थान की स्थापना २००२ में पटना के एक गणितज्ञ आनंद कुमार ने की थी । इस संस्थान की सबसे बड़ी खासियत है कि यह है कि ये प्रति वर्ष गरीब परिवार के 30 बच्चों का चयन करता है और उन्हें मुफ्त में इस बहुचर्चित परीक्षा के लिए तैयार करता है ।
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) की प्रवेश परिक्षा की तैयारी कराने के लिए ये संस्थान हमेशा प्रतिबद्ध रहता है। इसका सोच ये है की सम्पन्न परिवारों की भांति गरीब और बेहद कम संसाधन में भी पढाई करने वाले छात्र भी किसी से कम नहीं हैं ।अगर उन्हें भी जरुरी सुविधा मुहैय्या कराया जाये तो वे भी बड़ी सफलता हासिल कर सकते हैं ।

छात्रों की सफलता की बात पर ,आनंद सर ने कहा कि वह सुपर 30 का आकार और भी बड़ा करेंगे। लेकिन इसके लिए उन्हें सही  से प्लानिंग करनी होगी ।शीघ्र ही वह देश के विभिन्न हिस्सों में जल्द ही जांच परीक्षा कराएंगे। इसकी जानकारी संस्थान की वेबसाइट द्वारा दे दी जाएगी
सफल छात्रों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि ये सब उनकी मेहनत का नतीजा है। ये बच्चे समाज के उस हिस्से से हैं जहां ना तो विकास है और ना ही कोई सुविधा। यह सफलता इन गरीब बच्चों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

आपको बता दें की ,आनंद सर का पूरा परिवार गरीब बच्चों के जीवन में रोशनी लाने का ये काम करता है। उनकी मां खुद सभी बच्चों के लिए खाना बनाती हैं और आनंद के भाई भी उनके साथ बच्चों को पढ़ाते हैं। पूरे परिवार की कड़ी मेहनत और मानवता के प्रति योगदान का ही नतीजा है कि अब तक यहां करीब 400 बच्चे आईआईटी प्रवेश परीक्षा में सफलता पा चुके हैं।

अपने इस काम के लिए आनंद की पूरी दुनिया प्रशंसा कर रही है। उनकी जिंदगी पर एक फिल्म भी बन रही है। जिसमें बॉलिवुड अभिनेता ऋतिक रोशन आनंद का किरदार निभा रहे हैं। यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होगी।

Facebook Comments

इसे भी पढ़े

इसे भी पढ़े

बिहारी खानपान

बिहारी खानपान

इसे भी पढ़े