बिहार में राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के परिवार और भाजपा नेता सह उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के बीच राजनीतिक द्वन्द के बार में कुछ कहने की जरुरत नहीं है . इसके बावजूद दोनों नेता शादी या अन्य किसी पारिवारिक समारोह में एक दूसरे के यहां आते जाते रहते हैं. य
कभी सुशील कुमार मोदी के बेटे की शादी में घर में घुसकर मारने की धमकी देने वाले बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने जब स्वयं उनके आवास पर जाकर अपनी शादी का कार्ड दिया और विवाह में शामिल होने का आग्रह किया तो उपमुख्यमंत्री सुशिल कुमार मोदी ने विनम्र पूर्वक ,ये आमंत्रण स्वीकार कर लिया
सुशील मोदी के साथ कार्ड देते हुए तस्वीरें पोस्ट करते हुए तेजप्रताप ने लिखा कि बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी को अपने विवाह का निमंत्रण दिया. लाख राजनीतिक और मनुवादी विद्वेष हम पर थोपी जाए, हम बहुजन समाज के लोग कृष्ण के वंशज हैं. हमारा दिल बहुत बड़ा है। इसमें सब के लिए जगह है.
तेजप्रताप के मुताबिक राजनीति अपनी जगह और पारिवारिक संबंध अपनी जगह पर है. सुशील मोदी मेरे पिताजी के मित्र हैं. दोनों साथ साथ पढ़े हैं. राजनीति में सब कुछ चलता रहता है. लालू जी से अपने संबंधों के आधार पर उन्होंने वायदा किया है कि मेरी शादी में जरुर शामिल होंगें.
इस पर जब सुशील कुमार मोदी से पूछा गया कि क्या वह तेजप्रताप की शादी में शामिल होंगें तो उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव के सभी बच्चों की शादी में मैं शामिल होता रहा हूं. यहां तक की बेटियों की शादी जब दिल्ली में भी हुई तो मैं शामिल हुआ था. इसमें भी मैं शामिल होउंगा.
तेजप्रताप के होने वाले ससुर चंद्रिका राय से भी मेरा पारिवारिक रिश्ता है. दोनों परिवार वाले मेरे नजदीकी हैं. इससे अच्छी बात क्या हो सकती है कि दो राजनीतिक घरानों के बीच रिश्ता बन रहा है.