भारत के सबसे बड़े परीक्षाओं में से एक UPSC की परीक्षा बिहार में भी हो रही है
संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली द्वारा संचालित होने वाली परीक्षा (प्रारंभिक) रविवार को 75 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हो रही है। सभी परीक्षा केंद्रों के प्रत्येक रूम में जैमर लगे हैं। इस परीक्षा में कुल 36277 परीक्षार्थी के शामिल होने उम्मीद है
इससे पहले शनिवार को पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि पटना केंद्रों की मॉनीटरिंग 23 जोन में बांट कर की जाएगी। संघ लोक सेवा आयोग से प्रतिनियुक्त चार प्रेक्षक तथा मनोनित दो पदाधिकारी परीक्षा पर नजर रखेंगे। 23 जोनल दंडाधिकारी, 75 निरीक्षण पदाधिकारी सह स्टेटिक दंडाधिकारी तैनात किए गए हैं। चार लाइजनिंग ऑफिसर रहेंगे।
परीक्षा का आयोजन दो पाली किया गया है। प्रथम पाली सुबह 09.30 बजे से शुरू हो चुकी है और यह 11.30 बजे तक चलेगी। द्वितीय पाली दोपहर 02.30 बजे से 04.30 बजे तक होगी। दिव्यांग परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र मगध महिला महाविद्यालय में बनाया गया है।
परीक्षार्थियों के लिए जरूरी बातें
#मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण न ले के जाएँ
#परीक्षा प्रारंभ होने के दस मिनट पहले तक केंद्र पर अवश्य पहुँच जाएँ
#प्रवेश पत्र की तस्वीर मैच नहीं करने पर हाल की तस्वीर लेकर जाएं साथ
#यदि परीक्षार्थी भूल से किसी दूसरे केंद्र पर पहुंच जाते हैं तो केंद्राधीक्षक दे सकते हैं परीक्षा की अनुमति।