बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कॉम्पिटीटिव एग्जामिनेशन बोर्ड, Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board (BCECEB) ने UGMAC NEET काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है । अॉनलाइन की प्रक्रिया 26 जून तक चलेगी। वहीं आवेदन की फीस भरने की आखिरी तारीख 27 जून है। काउंसलिंग प्रोग्राम 28 जून को आयोजित होगा।
अॉनलाइन आवेदन के लिए स्टूडेंट्स ऑफिशिल वेबसाइट bceceb.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
अॉनलाइन आवेदन करने के लिए स्टूडेंट्स को इन चीजों की जरूरत होगी...
1. ई-मेल आईडी
2. मोबाइल नंबर
3. पासपोर्ट साइज फोटो की स्कैन/सॉफ्ट कॉपी
4. सिग्नेचर की स्कैन/सॉफ्ट कॉपी
5. आधार कार्ड
6. क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड
ये तो हुई आवेदन करने समय की बातें ।आइये अब जाने काउंसलिंग के समय ले जाने वाली महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स :
UGMAC पहले राउंड की काउंसलिंग में वेरिफिकेशन के लिए ये डॉक्यूमेंट्स जरूरी होंगे….
1. NEET(UG) 2018 का ओरिजिनल एडमिट कार्ड
2. पासिंग सर्टिफिकेट/मार्कशीट
3. रेजिडेंशियल सर्टिफिकेट
4. कास्ट सर्टिफिकेट
5.पासपोर्ट साइज फोटो की 6 कॉपी
6. आधार कार्ड
7. UGMAC-2018 का ऑनलाइन आवेदन पत्र ( डाउनलोड कर लें )