Wednesday, November 27, 2024

पटना स्थित प्रमुख मंदिर

 

पटना भारत का बहुत प्राचीन शहर रहा है पेश है पटना में अवस्थित कुछ महत्वपूर्ण मंदिर

बड़ी पटन देवी

बड़ी पटन देवी एक प्राचीन हिन्दू मंदिर है और शताब्दियों से हिन्दू श्रद्धालु यहाँ मां दुर्गा के दर्शन एवं पूजा करने पहुँचते हैं । ये भव्य मंदिर पश्चिम दरवाजा के निकट महाराजन क्षेत्र में अवस्थित है |

छोटी पटन देवी मंदिर

यह प्राचीन मंदिर भी माँ दुर्गा को समर्पित है और और पटना सिटी चौक पर अवस्थित है हज़ारो की संख्या में श्रद्धालु अहन आकर देवी माँ के दर्शन कर पुण्य अर्जित करते हैं |

काली स्थान (पटना सिटी )

पटना सिटी चौक में मंगल तालाब के निकट अवस्थित देवी काली मंदिर का यह मंदिर शक्ति के उपशाको की आष्टा का प्रतीक हैबड़ी संख्या में श्रद्धालु यहाँ मां काली के दर्शन हेतु नियमित रूप से पहुँचते हैं

शीतला माता मंदिर

पटना के अगमकुआं में अवस्थित शीतला माता मंदिर पटना के स्थानीय लोगो की धार्मिक आस्था का प्रतीक है |

काली स्थान (दरभंगा हाउस )

गंगा तटपर पटना विश्वविद्यालय परिसर के दरभंगा हाउस के निकट और पूर्व दरभंगा महाराज द्वारा स्थापित काली मंदिर पटनावासियों की श्रद्धा का केंद्र है |
गंगा किनारे अवस्थित होने के कारण यहाँ का वातावरण प्राकृतिक एवं खुशनुमा रहता है और विश्वविद्यालय के परिसर में होने के कारन यहाँ छात्रों का जमावड़ा लगा रहता है |यहाँ पटनावासी अक्सर आकर पूजा अर्चना करते हैं|

 

चैतन्य महाप्रभु मंदिर
महात्मा गाँधी सेतु से सटे गाय घाट में अवस्थित चैतन्य महाप्रभु मंदिर ४०० वर्ष पुराण मंदिर है
यह मंदिर देश के ऐसे गिने होने मंदिरों में शुमार होता है जहाँ देवी देवताओं के अलावा दुर्लभ साहित्यिक कृत्यों पंडुलपियों ऐतिहासिक महत्वा की असंख्य वस्तुएं चित्र एवं पुस्तक आदि का संग्रह है

हनुमान मंदिर
पटना जंक्शन के निकट अवस्थित हनुमान मंदिर पटना वासियों की आस्था का सबसे महत्वपूर्ण केंद्र है हनुमान जी युगल प्रतिमा वाले इसमन्दिर में हज़ारों की संख्या में श्रदालु पूजा -अर्चना के लिए प्रतिदिन पधारते हैं खाशकर मंगलवार ुर शनिवार को हनुमान जी के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की यहाँ अपार भीड़ रहती है

जल्ले वाले महावीर मंदिर
पटना साहिब रेलवे स्टेशन के निकट बेगमपुर के जलक्षेत्र में अवस्थित महावीरजी का यह मंदिर प्रायः ४०० साल पुराना है और हिन्दू धर्मावलम्बियों की अगाध आस्था का केंद्र है
इस मंदिर को जल्ले का महावीर मंदिर नाम से सम्भोधित किया जाता है

अन्नपूर्णा मंदिर
पटना सिटी में अशोक राजपथ से सटे संकटमोचन मार्ग अथवा महचारहट्टा गली में अवस्थित अन्नपूर्णा मंदिर भी श्रद्धालुओं की धार्मिक आस्था का केंद्र है

 

बिरला मंदिर
देश की प्रतिष्ठित औधोगिक घराने के शीर्ष उद्योगपति राजा बलदेव दस जी बिरला द्वारा सं १९४२ में पटना के सब्जीबाग क्षेत्र में निर्मित यह एक प्रशिद्ध मंदिर है इस भव्य मंदिर में ईश्वर के प्रति आस्था रखने वाले बाद i संख्या में श्रद्धालु नियमित रूप से पधारकर पूजा अर्चना करते हैं

पंच शिव मंदिर
देवों के देव महादेव शिव को समर्पित यह मंदिर पटना के कंकरबाग  में अवस्थित है । प्रत्येक सोमवार को श्रदालु बड़ी संख्या में आकर यहाँ भगवान् शिव की आराधना करते हैं|

बिहार से सम्बंधित रोमांचक वीडियोज देखने के लिए  यूट्यूब चैनल
सब्सक्राइब जरूर करें

 

Atulya bihar podcast 

Facebook Comments

इसे भी पढ़े

इसे भी पढ़े

बिहारी खानपान

बिहारी खानपान

इसे भी पढ़े