बैंकाक के कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स में 23 से 29 अगस्त तक लगी पेंटिंग प्रदर्शनी में पटना के चित्रकार राजकुमार लाल ने लाइव मधुबनी पेंटिंग बनायीं । सात दिवसीय इस कार्यशाला में उन्होंने रामायण पर आधारित मैथिलि पेटिंग बनायीं । थाईलैंड के कला प्रेमियों ने जब इन पेटिंग्स को देखा तो भाव बिभोर हो गए और मधुबनी पेंटिंग्स की रेखाओं और रंग विद्या से जुडी बहुत सारे सवाल किये । प्रदर्शिनी में भारत के अलावा कई और राज्यों की पेटिंग्स को प्रदर्शित किया गया ।
अपने अनुभव को साझा करते हुए चित्रकार राजकुमार लाल ने बताया की थाईलैंड में मधुबनी पेंटिंग का प्रचार कर के उन्होंने बहुत ही सुखद अनुभूति हुई । उन्होंने बताया की थाईलैंड के लोग में रामायण के प्रति बड़ी आस्था है और इससे जुड़े प्रसंग के बारे में जानने की बड़ी लालसा है |