Tuesday, December 3, 2024

पटना के ज्ञान भवन में लगा है हस्तशिल्प वस्तुओं का मेला

भागलपुरी रेशम ड्रेस सामग्री से लेकर बनारसी साड़ी और जूट, बांस पत्थरों, टेराकोटा और पीतल से बने हस्तशिल्प वस्तु अगर आप एक जगह देखना चाहते हो तो आप बिहार की राजधानी पटना के नवनिर्मित प्रदर्शनी स्थल ज्ञान भवन के ऑडिटोरियम में देख सकते है दरअसल  पटना के ज्ञान भवन में लगा है हस्तशिल्प वस्तुओं से परिपूर्ण एक मेला बिहार की राजधानी पटना में लगा है ।

क्या ख़ास है इस मेले में

मेले में बिहार के साथ साथ पडोसी राज्य के कलाकार और कारीगर  को अपने हुनर का प्रदर्शनी लगाने का अवसर मिल रहा हैं। कारीगरों ने प्राचीन वस्तुओं, कला और कपड़े का एक बड़ा संग्रह भी प्रदर्शित किया है। पडोसी राज्य में शामिल है उत्तर प्रदेश , पश्चिम बंगाल ,ओडिशा और झारखण्ड के कारीगर दस दिन तक चलने वाले इस सरस मेला में अपने आइटम की प्रदर्शनी करेंगे । आइटम में डिजाइनर और कढ़ाई सूट, खादी कपड़े, शाही शैली की छाती और फर्नीचर, टिकुली कला, सस्की घास कला, कृत्रिम फूल मधुबनी पेंटिंग्स, ब्लॉक मुद्रित वस्त्र, खाद्य उत्पाद, जवाहरात, फ़ोल्डर्स, बैग, हाथ से बुने हुए कालीन |

Facebook Comments

इसे भी पढ़े

इसे भी पढ़े

बिहारी खानपान

बिहारी खानपान

इसे भी पढ़े