Saturday, November 23, 2024

इंतज़ार ख़त्म :15 साल बाद BCCI द्वारा आयोजित किसी टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए बिहार क्रिकेट टीम रवाना

आखिर वो पल आ ही गया जिसका बिहार के क्रिकेट प्रेमी और खिलाडियों को डेढ़ दशक से इंतज़ार था । दरअसल करीब 15 साल बाद बिहार की क्रिकेट टीम BCCI द्वारा संचालित टूर्नामैंट में भाग लेने के लिए रवाना हुई । अंतराष्ट्रीय खिलाडी प्रज्ञान ओझा को युवा टीम को अनुभव प्रदान करने के लिए मेहमान खिलाडी के रूप में टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है । ओझा के नेतृत्व में बिहार के युवा और प्रतिभावान खिलाडी विजय हज़ारे ट्रॉफी खेलने के लिए गुजरात रवाना हुए ।

दरअसल बिहार हमेशा से BCCI का सदस्य हुआ करता था । जब बिहार और झारखण्ड एक हुआ करते थे तब जमशेदपुर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन का सेंटर हुआ करता था । लेकिन 2000 में बिहार झारखण्ड के बंटवारे के बाद जमशेदपुर का कीनन स्टेडियम झारखंड क्रिकेट असोसिएशन के अंदर आ गया और बिहार के पास उपलब्ध मोइनुल हक़ स्टेडियम की खस्ता हालत ने बिहार में क्रिकेट के ख़राब दिनों की शुरुआत कर दी । रही सही कसर बिहार में क्रिकेट संघ के बिखराव ने पूरी कर दी। हुआ यूँ की बिहार क्रिकेट संघ दो गुटों में बंट गया और दोनों गुट अपने आपको असली साबित करने पर तुल गए । इस आपसी लड़ाई को देखते हुए और बिहार में क्रिकेट अकादमी की उचित व्यव्श्था के आभाव में बिहार क्रिकेट बोर्ड की मान्यता ही रद्द कर दी ।

सालों बाद बिहार के पूर्व खिलाडी और क्रिकेट प्रशासक के अथक प्रयास से बिहार को फिर से BCCI द्वारा संचालित प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अधिकृत कर दिया गया ।

गुजरात में होने वाली विजय मर्चेंट प्रितियोगिता में भाग लेने वाली टीम इस प्रकार है:

बल्लेबाज – बाबुल कुमार (पटना), आशीष सिन्हा (पटना), केशव कुमार, उपकप्तान (पटना), कुंदन शर्मा (पटना), मो रहमतुल्लाह (भागलपुर), अंशुमान गौतम (अरवल), ईशान रवि (पटना), विकास रंजन, विकेटकीपर (मुजफ्फरपुर), रोहित राज भोजपुर

स्पिनर – प्रज्ञान प्रकाश ओझा, कप्तान (गेस्ट प्लेयर), आशुतोष अमन, ऑलराउंडर (गया), समर कादरी (पटना)

तेज गेंदबाज – दीवान रेहान खान (पटना), मनीष कुमार राय (पटना), अनुनय नारायण सिंह (लखीसराय)

स्टैंडबाई :

तेज गेंदबाज – अभिजीत साकेत (पटना), हिमांशु हरी (पटना), दिलीप पटेल (कैमूर)

बल्लेबाज- कुमार मृदुल (पटना), विजय कुमार भारती (पूर्णिया)

ऑफ स्पिनर – प्रमोद यादव (नवादा).

कार्यक्रम : विजय हजारे ट्रॉफी : 19 सितंबर-बिहार-नगालैंड, 20 सितंबर : बिहार-उत्तरारखंड, 24 सितंबर : बिहार-पुडुचेरी, 26 सितंबर : बिहार-मेघालय, 28 सितंबर : बिहार -अरुणाचलप्रदेश, 30 सितंबर: बिहार -सिक्किम, 04 अक्टूबर : बिहार- मणिपुर, 08 अक्टूबर : बिहार- मिजोरम, सभी मैच गुजरात में.
तो आइये हम अपने बिहार की टीम का हौसला बढ़ाएं क्यूंकि ये मौका मुद्दत के बाद आया है । हमारी टीम को अतुल्य बिहार की तरफ से ढेर सारी शुभकामनायें

Facebook Comments

इसे भी पढ़े

इसे भी पढ़े

बिहारी खानपान

बिहारी खानपान

इसे भी पढ़े