बिहार की साहित्यिक साहित्यिक गरिमा को जिस महान कलाकारों ने बढ़ाया है उनमें एक नाम भिखारी ठाकुर का भी है. सारण जिला के कुतुबपुर दियारा में पैदा हुए भिखारी ठाकुर को बिहार की धरती या भोजपुर की माटी का शेक्सपीयर कहा जाता है|
भिखारी ठाकुर को उनके जन्म दिन पर लोक चित्रकार चित्रा सिंह ने अपनी पेंटिंग के जरिये श्रद्धांजलि समर्पित की है. पटना के ललित कला अकादमी की कलादीर्घा में उनकी पेंटिंग प्रदर्शनी चल रही है|
मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने इस प्रदर्शनी का उद्घाटन किया है ,और चित्रा सिंह को इस अनुपम प्रदर्शनी के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं. | 20 तारीख तक प्रदर्शन कलाप्रेमियों के दर्शनार्थ खुली रहेगी.