Thursday, December 12, 2024

बिहार में टीवी ब्रॉडकास्ट की शुरुआत

वैसे तो भारत में टीवी ब्रॉडकास्ट की शुरुआत 1975 में हुई , पर बिहार में टेलीविज़न की शुरुआत 14 अगस्त 1978 को मुजफ्फरपुर में हुई।शुरू में प्रयोग के तौर पर इसे 1किलो मीटर वाले बैंडविड्थ के साथ शुरू किया गया जिसका उदघाटन तत्कालीन सूचना एवं प्रसारण मंत्रीभारत सरकारश्री लाल कृष्ण आडवाणी के कर कमलों से  हुआ था।

फिर पटना में चार साल के बाद 1982 में बढे क्षमता में साथ 10 किलोमीटर रेंज वाले ट्रांसमीटर की शुरुआत हुई ।
उसी साल 1982 में ,कलर टेलीकास्ट की शुरुआत की गयी ।
DOORDARSHAN KENDRA IN PATNA
उपरोक्त घटनाक्रम की सफलता के बाद एक बड़े पैमाने पर इस दिशा में निवेश करने की जरुरत महसूस हुई । इसी को देखते हुए भारतीय सरकार ने 1990 में बिहार की राजधानी पटना में दूरदर्शन केंद्र की स्थापना की गयी ।

Facebook Comments

इसे भी पढ़े

इसे भी पढ़े

बिहारी खानपान

बिहारी खानपान

इसे भी पढ़े