Saturday, November 23, 2024

बिहार जीविका मैनेजर भर्ती 2024 – स्टेनो मैनेजर के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, बिना परीक्षा के सीधा चयन

Bihar JEEVIKA Manager Vacancy:बिहार आजीविका संवर्धन सोसाइटी (जीविका) ने जिला परियोजना प्रबंधक और प्रबंधक के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती के अंतर्गत जिला परियोजना प्रबंधक के 09 और प्रबंधक के 29 पदों सहित कुल 38 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 17 अक्टूबर से 06 नवम्बर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

बिहार जीविका भर्ती: ऑनलाइन आवेदन शुल्क – जानें श्रेणीवार शुल्क विवरण

श्रेणीआवेदन शुल्क
बीसी (BC)1000/- (रू. एक हजार)
ईबीसी (EBC)1000/- (रू. एक हजार)
ईडब्ल्यूएस (EWS)1000/- (रू. एक हजार)
अनारक्षित (General)1000/- (रू. एक हजार)
एससी (SC)500/- (रू. पांच सौ)
एसटी (ST)500/- (रू. पांच सौ)
दिव्यांग (PH)500/- (रू. पांच सौ)

बिहार जीविका स्टेनो मैनेजर भर्ती: अधिकतम आयु सीमा

श्रेणीअधिकतम आयु सीमा
सामान्य (General)37 वर्ष
ईडब्ल्यूएस (EWS) पुरुष37 वर्ष
महिला (UR, BC, EBC)40 वर्ष
पुरुष (BC, EBC)40 वर्ष
पुरुष और महिला (SC, ST)42 वर्ष
सेवानिवृत्त अधिकारी (Govt, PSU, Bank)61 वर्ष

बिहार जीविका मैनेजर भर्ती: शैक्षणिक योग्यता और चयन प्रक्रिया

शैक्षणिक योग्यता

अभ्यर्थी के पास संबंधित विषय में पीजी डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की सूची को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके बाद चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, व्यक्तिगत साक्षात्कार और दस्तावेज सत्यापन शामिल होंगे।

Bihar JEEVIKA Manager Vacancy 2024 : Apply online

  1. आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: बिहार आजीविका संवर्धन सोसायती (जीविका) की आधिकारिक वेबसाइट brlps.in पर जाएं।
  2. भर्ती अधिसूचना पढ़ें: होमपेज में कैरियर्स सेक्शन में जिला परियोजना प्रबंधक और प्रबंधक भर्ती अधिसूचना डाउनलोड करें और ध्यान से पढ़ें।
  3. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया: “क्लिक फॉर अप्लाई” पर टैप करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करें।
  4. लॉग इन करें: लॉग इन पेज में एप्लीकेशन आईडी और पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन करें।
  5. आवेदन फॉर्म भरें: आए हुए आवेदन फॉर्म में पूछी गई जानकारी को भरें, फोटो, आवश्यक दस्तावेज और हस्ताक्षर स्कैन करके अपलोड करें।
  6. आवेदन शुल्क का भुगतान: ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म की समीक्षा करके जमा कर दें।
  7. प्राप्त रसीद डाउनलोड करें: प्राप्त रसीद को डाउनलोड करके प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।
Bihar JEEVIKA Manager Vacancy CheckDate
आवेदन शुरू होने की तिथि17 अक्टूबर 2024
आवेदन भरने की अंतिम तिथि06 नवम्बर 2024
ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोडयहां करें
ऑनलाइन आवेदनयहां से करें
बिहार भर्ती की अपडेट पाने के लिएAtulya Bihar

इन्हें भी पढ़ें (Read Also) –Bihar Study Kit Yojana 2024-बिहार के विद्यार्थियों के लिए एक बेहतरीन योजना—आवेदन कैसे करें।

Facebook Comments

इसे भी पढ़े

इसे भी पढ़े

बिहारी खानपान

बिहारी खानपान

इसे भी पढ़े