बिहार बोर्ड के दसवीं के नतीजे कल यानी बुधवार को जारी होंगे. ये परीक्षा 21 फरवरी से 29 फरवरी के बीच 1,426 केंद्रों हुई थी, जिस में 17 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने भाग लिया था
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड, पटना (bseb patna) इन नतीजों को जारी करेगा. बोर्ड ने इसके लिए तैयारी पूरी कर ली है. सूत्रों की मानें तो पूर्व की गलतियों से सबक लेते हुए बोर्ड ने टॉपर्स का वेरिफिकेशन भी करवा लिया है.
बोर्ड से जुड़े सूत्रों के मुताबिक दसवीं के नतीजे कल दोपहर तक जारी होने की संभावना है. परीक्षार्थी अपने नतीजे biharboard.ac.in पर देखें सकेंगे. इससे पहले, बिहार बोर्ड ने इंटर की परीक्षा के नतीजे जारी किए थे. इंटर की परीक्षा के नतीजों के बाद से बिहार में छात्रों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है.