Wednesday, October 30, 2024

अतिशा प्रताप सिंह :एक बेहद कुशल कुचिपुड़ी नर्तकी

परिचय
अतिशा प्रताप सिंह एक बेहद कुशल कुचिपुड़ी नर्तकी हैं।
जन्म
अतिशा का जन्म 2000 को हुआ था । वह बिहार के छपरा जिले से ताल्लुक रखती है

शिक्षा

अतीशा ने संस्कृति स्कूल, नई दिल्ली से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की

परिवार
अतिशा केंद्रीय मंत्री और बिहार के सारण से लोकसभा सांसद राजीव प्रताप रूडी की किशोरी बेटी हैं। उसकी माँ नीलम प्रताप हैं, जो हाल तक इंडियन एयरलाइंस की एक सहायक कंपनी एलायंस एयर में इनफ्लाइट की प्रमुख के रूप में कार्यरत थीं।

कुचिपुड़ी नृत्य का मंचन

  • अतिशा ने 15 मई 2017 को रंग प्रवेशम विषयवस्तु पर कुचिपुड़ी नृत्य का मंचन कमानी ऑडिटोरियम, दिल्ली में किया।
  • अतिशा सितंबर 2017 में लंदन फैशन वीक के उद्घाटन और समापन समारोह में एक नृत्य प्रदर्शन भी कर चुकी है

 

Facebook Comments

इसे भी पढ़े

इसे भी पढ़े

बिहारी खानपान

बिहारी खानपान

इसे भी पढ़े