परिचय
महात्मा गाँधी सेतु पुल बिहार के पटना शहर में स्थित है । महात्मा गाँधी सेतु पटना को उत्तर बिहार तथा नेपाल के अन्य पर्यटन स्थल को सड़क माध्यम से जोड़ता है । यह पुल गंगा नदी पर उत्तर-दक्षिण की दिशा में बनाया गया है।और यह पुल बिहार में नदी से ऊपर बने पुलों की सूची में शामिल है
रिकॉर्ड
यह दुनिया का सबसे लम्बा, एक ही नदी पर बना सड़क पुल है।
लम्बाई
इसकी लम्बाई 5,750 मीटर है ।
निर्माण
इसका निर्माण गैमोन इंडिया लिमिटेड ने किया था। इस पुल को 1 9 6 9 में केंद्र सरकार द्वारा अनुमोदित किया गया था| इसनिर्माण कार्य १९७२ में शुरू हुआ था और मई १९८२ में ख़त्म हुआ |
लागत
इस पूल के निर्माण में उस वक़्त करीब Rs 87.22 करोड़ रूपये की लागत आयी थी
उद्घाटन
भारत की प्रधान मंत्री श्रीमती इंदिरा गाँधी ने इसका उद्घाटन मई 1982 में किया था।
वर्तमान
वर्तमान में यह राष्ट्रीय राजमार्ग 19 का हिस्सा है। फिलहाल महात्मा गाँधी सेतु पर जीर्णोद्धार का काम चल रहा है ।
उस वजह से यातायात में थोड़ी असुविधा लोगो को हो रही है ।जीर्णोद्धार के बाद यात्रा फिर से सुविधाजनक हो जायेगी |
डाक टिकट
भारतीय डाक विभाग ने भारत के लैंडमार्क पुलों पर एक स्मारक डाक टिकट जारी किया जिसमे महात्मा गाँधी सेतु पल भी शामिल था
तस्वीर