पत्रकार का एक राष्ट्र निर्माण में बहुत बड़ा योगदान होता है ।सही को सही और गलत को गलत बताने वाली निकपक्ष पत्रकारिता देश की दशा और दिशा दोनों ठीक कर सकती है और राष्ट्र को प्रगति के पथ पर तेज दौरान में सहायक हो सकती हैं
देश में बहुत ही काबिल और अच्छे पत्रकारों की भरमार हैं ।लेकिन आज हम बात करने जा रहे हैं बिहार के कुछ काबिल और बेबाक पत्रकार के बारे में जिन्होंने देश के समाचार तंत्र (प्रिंट मीडिया या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ) में अपनी जोरदार उपस्थिति दर्ज़ कराई है ।