हर साल की भांति इस साल भी बिहार के कुटीर और ग्रामोद्योग को प्रोत्साहित करने वाला सरस मेला पटना के ज्ञान भवन के भव्य सभागार में आयोजित हुआ है । दरअसल इस मेले का मुख्य उद्देश्य है बिहार के विभिन्न जिलों में पल और बढ़ रहे ग्रामोद्योग को बढ़ावा देना ।इस मेले में विभिन्न जिले से आये कुटीर उद्योग चलने वाले लोग अपने बनाये गए कलात्मक वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाते है ।प्रदशनी लगाने के लिए सभी को पूर्व में आवंटित स्टाल में अपनी अपनी दूकान सजानी होती है जहां से उपभोगता अपनी पसंद की कलात्मक और सुन्दर वस्तुएं खरीद लेते हैं ।
14 से 24 सितम्बर तक लगने वाले इस मेले को अगर आपने नहीं देखा है तो पेश है कुछ तसवीरें इस बेहद शानदार मेले की ..शायद इन तस्वीरों को देखने के बाद आपका मन इस मेले में जाने का हो जाए ..
सरस मेला 2018 : कुछ बेहतरीन तसवीरें
1
2