बिहार 22 मार्च 2018 को अपना 107वाँ स्थापना दिवस मना रहा है ।आज ही के दिन 1912 में बिहार बंगाल प्रेज़िडेन्सी से अलग हुआ था ।तब बिहार और उड़ीसा एक प्राविन्स हुआ करते थे ।ग़ौरतलब है कि 1 अप्रैल 1936 को उड़ीसा इस प्राविन्स से अलग हो गया था ।
BIHAR GOVERNMENT HOLIDAY CALENDAR
तब से लेकर आज तक पूरा प्रदेश इस दिन को अपने स्थापना दिवस के रूप में मानता है ,या यूँ कहीये की हर बिहारवासी चाहे वो देश और दुनिया के किसी कोने में हो वो आज के दिन को ख़ास मानता है ।
यूँ तो वर्षों तक बिहार दिवस सिर्फ़ किताबों या लोगों के जेनरल नॉलेज में उपयोग होने वाला एक तथ्य मात्रा था ।लेकिन वर्ष 2012 से तत्कालीन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पहल के बाद ये साल दर साल भव्य रूप में मनाया जाने लगा ।
क्या आप जानते हैं ,भारत में गुफा की पहली खुदाई बिहार की इस पहाड़ी से हुई
अगर ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो share अवश्य करें