आपने तेजस्वी यादव को बोलते सुना होगा ।उनकी आवाज में अपने पिता की भांति ही हुंकार होती है। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में हो रही लगातार बढ़ोत्तरी के खिलाफ क्रिकेट काॅमेंट्री के अंदाज में कटाक्ष किया है. तेजस्वी ने ट्वीटर पर लिखा है कि यह मोदीजी की बेहतरीन कप्तानी का है असर, तेल के खेल में शतक मारने के हैं करीब, दर्शकों की आंखों में आंसू, स्टेडियम में सन्नाटा.
मोदी जी की बेहतरीन कप्तानी में तेल के खेल में पेट्रोल-डीज़ल शतक मारने के क़रीब…
दर्शकों की आँखों में आँसू..स्टेडियम में सन्नाटा
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 23, 2018
मालूम हो कि पिछले 12 दिनों से लगातार पेट्रोल डीजल की कीमतों में इजाफा हो रहा है, जिसको लेकर विपक्ष लगातार सरकार को निशाना बनाए हुए हैं ।
इसे पढ़िए बिहार की दो मॉडल की सफल कहानी
बताते चलें कि पिछले दिनों कर्नाटक विधानसभा चुनाव तक पेट्रोल डीजल की कीमतों में वृद्धि ठहरी हुई थी लेकिन मतदान समाप्त होने के बाद से लगातार 12 दिनों से प्रतिदिन दाम बढ़ रहे हैं. जनता में इस बात को लेकर बहुत नाराज है की आखिर सरकार इस मामले में कुछ सार्थक कदम उठा क्यों नहीं रही है।