Thursday, November 21, 2024

पटना विश्वविद्यालय का नाम दक्षिण अमेरिका की सबसे ऊँची चोटी पर पहुँचाया मिताली प्रसाद ने

हौसला इंसान से उनके सपने पूरे कराने का माद्दा रखता है।कुछ ऐसा ही कारनामा कर दिखाया है पटना विश्वविद्यालय की छात्रा मिताली प्रसाद ने

पटना कॉलेज से स्नातक और पटना विश्वविद्यालय से पीजी करने वाली, मिताली जिसका ख़्वाब है , दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर कदम रखने और पटना विश्वविद्यालय का नाम पहुँचने का ,ने अपने आपको को पुरा करने की दिशा मेन एक कदम और बढ़ा लिया है।दरअसल वो दक्षिण अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी पर एकांकागुआ सफलतापूर्वक चढ़ने में कामयाब हो गयी ।

पिछले एक साल में अपने गंतव्य के करीब पहुंच गई हैं। 31 मार्च 2019 को अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो पर तिरंगा फहराने के बाद, अब 13 जनवरी को, दक्षिण अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी माउंट एकांकागुआ (6962 M) पर तिरंगा फहराया गया है।
यह दूसरी बार है जब किसी एकल पर्वतारोही ने भारत की ओर से दूसरी बार यह उपलब्धि हासिल की है, जिसने 2014 में अरुणिमा सिन्हा के बाद एंकोकागुआ (6962 एम) पर जीत हासिल की थी। माउंट एकॉनगुआ (6962 एम) तक पहुंचने के बाद, मिताली ने भी तिरंगा लहराया और नाम भी रखा पटना विश्वविद्यालय। मिताली के लिए एकॉनकागुआ (6962 एम) की चढ़ाई पहाड़ों के साथ-साथ जमीन पर भी थी क्योंकि वित्तीय संकट इसे मुश्किल बना रहा था।लेकिन उसने तमाम संकट से खुद को निबारा और सफलता पायी

Facebook Comments

इसे भी पढ़े

इसे भी पढ़े

बिहारी खानपान

बिहारी खानपान

इसे भी पढ़े