Friday, November 22, 2024

बदले रूप में नज़र आएगा पटना चिड़ियाघर ,दर्शक ऑनलाइन टिकट भी ले सकेंगे

देश में बढ़ चले डिजिटल क्रांति को देखते हुए अब पटना का प्रसिद्द संजय गाँधी जैविक उद्यान भी डिजिटल होने जा रहा है ।दरअसल अब आगंतुकों तो पटना चिड़ियाघर का आनद उठाने के लिए लम्बे लाइन में नहीं लग्न पड़ेगा क्योंकि अब लोग मोबाइल अप्प के जरिये टिकट कटा सकेंगे ।इस डिजिटल बदलाव की जानकारी उपमुख्यमंत्री सुशिल कुमार मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिये दी|

 patna zoo ticket price

मोदी ने बताया की ,संजय गाँधी जैविक उद्यान के लिए ऑनलाइन टिकट शुरू होने के बाद अब दर्शक मोबाइल अप्प के जरिये भी टिकट कटा सकते हैं |

इसके साथ ही दर्शकों को इस फेमस ज़ू में कई पॉजिटिव बदलाव देखने को मिलेंगे |टिकट खरीदने वाले दर्शकों को ज़ू के जानवरो से सम्बंधित पत्रक और सभी जानकारियां से परिपूर्ण अत्याधुनिक रंगीन ब्रोचर (हिंदी और अंग्रेजी ) में मिलेगा जिस्म वन्यप्राणियों की जानकारी चिड़िया घर का मैप आदि होगा ।वहां जाने वाले दर्शक दिसंबर से वन्यप्राणी जीवन पर ३ डी फिल्म का आनंद ले सकेंगे ।१५० दर्शक की क्षमता वाले ऑडिटोरियम का निर्माण पुरा होने तक आगंतुकों को वन्यप्राणी जीवन पर दिन में दो बार मुफ्त में दिखाए जाने वाली फिल्म का चार शो करने का निर्देश दिया गया है

machli ghar patna zoo

श्री मोदी ने बताया की बच्चो के परिभ्रमण के लिए वर्षो से बंद टॉय ट्रैन का परिचालन शीघ्र शुरू की जाएगी । साथ ही ज़ू की सड़को पर चलने वाली ३ कम्पार्टमेंट की ट्रैकलेस ट्रैन भी शुरू की जाएगी |

पुरे चिड़िया घर में जगह जगह दिशा निर्देशक बोर्ड लगाने के साथ ही हर के के सामने एक प्रे रिकार्डेड ऑडियो सिस्टम लगाया जायेगा जिसके बटन को दबा कर दर्शक दर्शक वन्य प्राणी के बारे में जानकारी सुन सकेंगे । कुछ जगहों पर विसुअल डिस्पली बोर्ड भी लगेगा वन्य जीवन दत्तक योजना से जुड़ने के लिए बैंकों क साथ अन्य लोक उपक्रमों को भी प्रेरित किया जायेगा ताकि अधिक से अधिक संसथान वन जीवों को गॉड लेने के लिए आगे आएं |


उपमुख्यमंत्री ने चिड़िया घर की कैंटीन को एक फ्रेंडली बनने तथा वहां प्लास्टिक थर्मोकॉल पर पूरी तरह इ रोक के बाद कुर्सी टेबल भी बांस या लकड़ी का उपयोग करने निर्देश दिया गया है ।उन्होंने बताया की पटना ज़ू के विक्रय केंद्र वन्य जीवन से सम्बंधित सोवेनियर के अलावा सस्ती दर पर गौरैया केज भी उपलब्ध कराया जायेगा |

Facebook Comments

इसे भी पढ़े

इसे भी पढ़े

बिहारी खानपान

बिहारी खानपान

इसे भी पढ़े