Saturday, November 23, 2024

बिहार को मिला पहला पुलिस प्रशिक्षण केंद्र, CM नीतीश ने किया उद्घाटन

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को बिहार के पहले पुलिस प्रशिक्षण केंद्र (बिहार पुलिस अकादमी भवन) का उद्घाटन किया.

राजगीर से सटे एक गांव में बना है ये केंद्र

नालंदा जिले के राजगीर के मोरा गांव में बने राज्य के पहले पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के अकादमी भवन का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अब बिहार पुलिस के अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण के लिए राज्य से बाहर नहीं जाना पड़ेगा.गौरतलब है की ये बिहार का अपना पहला पुलिस प्रशिक्षण केंद्र होगा और यहां पुलिस उपाधीक्षक से लेकर सहायक निरीक्षक (सबइंस्पेक्टर) तक के पुलिसकर्मी प्रशिक्षण ले सकेंगे.

कई वर्षो से इंतजार था इस अकादमी का
बिहार से झारखंड के अलग हो जाने के बाद बिहार में एक भी पुलिस प्रशिक्षण अकादमी नहीं था ऐसे में यहाँ एक वृहत प्रशिक्षण केंद्र की बेहद जरूरत थी

नीतीश ने पुलिस को  दी  नसीहत

नीतीश ने पुलिस को सही ढंग से काम करने की नसीहत देते हुए कहा कि वे ठीक ढंग से लोगों की हिफाजत करें, जिससे लोगों को परेशनी नहीं उठानी पड़े. उन्होंने कहा कि राज्य में कानून का राज कायम रहना चाहिए.

133 एकड़ भूमि में फैला है कैंपस
करीब 133 एकड़ भूमि पर 250 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि बने इस प्रशिक्षण केंद्र के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार पुलिस किसी भी अपराधी को पकड़ने में सक्षम है, लेकिन उन्हें काम ठीक ढंग से करने की जरूरत है. आज यहां की पुलिस भी अत्याधुनिक हथियार से लैस हैं.

[the_ad_placement id=”adsense-in-feed”]

अत्याधुनिक सुविधा से लैस है ये अकादमी
अत्याधुनिक सुविधा से लैस इस अकादमी भवन में प्रशासनिक भवन के अलावा प्रशिक्षण कैंपस, गेस्ट हाउस, डायरेक्टर एवं फैकल्टी आवास, हवलदार बैरक, कन्वेंशन सेंटर, स्कूल, अस्पताल, परेड ग्राउंड, स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स सहित कई अलग-अलग भवन भी बनाए गए हैं

Facebook Comments

इसे भी पढ़े

इसे भी पढ़े

बिहारी खानपान

बिहारी खानपान

इसे भी पढ़े