रविवार का दिन बिहार के लिए गौरवमयी रहा | सीएम नीतीश कुमार आह्वान पर बाल विवाह और दहेज के खिलाफ रविवार को राज्यव्यापी मानव श्रृंखला बनी। यह मानव श्रृंखला, नेशनल हाइवे, स्टेट हाइवे, जिला, प्रखंड, पंचायत, गांवों की विभिन्न सड़कों और पगडंडियों से होकर गुजरी। इसमें 4.25 से 4.5 करोड़ लोगों के शामिल होने की खबर आयी है\ राज्यभर के लोग 12 से 12.30 बजे तक आधे घंटे कतार में एक-दूसरे का हाथ थामकर बिहार सरकार के इस सामाजिक अभियान को अपना समर्थन दिया। मानव शृंखला को लेकर 11 से 2 बजे तक पूरे राज्य में यातायात व्यस्था नियंत्रित रही। जरूरी सेवाओं एम्बुलेंस, रोगी वाहन, मीडिया, वीवीआईपी को इससे छूट थी।
मानव श्रृंखला का मुख्य केंद्र पटना का गांधी मैदान रहा । सीएम नीतीश कुमार के साथ डिप्टी सीएम सुशील मोदी तथा अन्य मंत्री यहां शामिल हुए यहां 50-50 गुव्वारों के 100 गुच्छों को आसमान में उड़ाकर शुरुआत की
बिहार में जगह-जगह सड़कों पर लोगों की कतारें लगनी शुरू हुई।12:30 बजे मानव श्रृंखला का समापन हुआ, जिसके बाद लोगों ने घर लौटना शुरू किया
आइए देखे इस गौरवशाली आयोजन की कुछ झलकियां