Saturday, November 23, 2024

397 करोड़ की लागत से पटना में किया जा रहा है एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की साइंस सिटी का निर्माण

कई सालों से इस बात पर चर्चा थी की बिहार में एक अत्याधुनिक साइंस सिटी बनाया जा रहा है । इसके मद्देनज़र एक पॉजिटिव खबर सुनने को मिल रही है ।
दरअसल बिहार की राजधानी पटना में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की साइंस सिटी का निर्माण किया जा रहा है। प्रेमचंद रंगशाला की बगल में बन रही इस साइंस सिटी का नाम देश के पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम के नाम पर रखा गया है। एक ताजा जानकारी के अनुसार 397 करोड़ की लागत से बनने वाली सांइस सिटी 2020 तक बनकर तैयार हो जाएगा ।

आर्यभट्ट से लेकर कलाम तक का विजन दिखेगा

इस साइंस सिटी में पहली बार एक साथ आर्यभट्ट से लेकर कलाम तक का विजन दिखेगा।

 

होगी पांच दीर्घाएं
20.48 एकड़ में बन रहे इस साइंस सिटी में पांच दीर्घाएं अलग-अलग थीम पर आधारित होगी।

प्रोजेक्ट में देशी एजेंसिय़ां के साथ शामिल है विदेशी एजेंसिय़ां

यह साइंस सिटी पुरी तरह से अत्याधुनिक और डिजिटल तकनीक से संचालित होगी। इस अंतरराष्ट्रीय साइंस सिटी के प्रोजेक्त को पूरा करने के लिए तीन विदेशी एजेंसिय़ां दिन रात कार्य कर रही है।मिली जानकारी के अनुसार भारतीय इतिहास में हुए तमाम बड़े वैज्ञानिक की तकनीकों और खोजों को साइंस सिटी में जगह दी जाएगी ।

रोबोटिक्स पर भी होगा काम
प्रोजेक्ट इंचार्ज अतुल सिन्हा की माने तो यहां रोबोटिक्स पर भी काफी काम होगा। छात्र यहां आकर साइंस से जुड़े प्रयोग भी कर सकते

वर्तमान प्रगति
इस मेगा प्रोजेक्ट की अगर वर्तमान प्रगति की बात करें तो ये बता दे की प्रोजेक्ट स्थल की बाउंड्री का काम पूरा हो चुका है। भवन निर्माण के लिए टेंडर निकालने की प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में है। कंपनी का नाम फाइनल होते ही भवन निर्माण शुरु हो जाएगा।

Facebook Comments

इसे भी पढ़े

इसे भी पढ़े

बिहारी खानपान

बिहारी खानपान

इसे भी पढ़े