Thursday, March 28, 2024
HomeNewsखरीफ मौसम में सरकार राज्य के किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध...

खरीफ मौसम में सरकार राज्य के किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध कराएगी

Published on

हम सब जानते हैं कि फसलों की बेहतर उपज के लिए बीज सबसे महत्त्वपूर्ण सामग्री है। एक गुण से भरपूर उम्दा क्वालिटी का बीज एक अच्छी फसल की गारंटी का पहला सीढ़ी है ।

बिहार के कृषि विभाग मंत्री डाॅ॰ प्रेम कुमार ने कहा कि फसलों की बेहतर उपज के लिए बीज सबसे महत्त्वपूर्ण अवयव है। गुणवत्तापूर्ण बीज पर ही फसलों की उत्पादकता निर्भर करती है। उन्होंने कहा की खरीफ मौसम में हमारी सरकार राज्य के किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज की ससमय उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए प्रतिबद्व है। विभाग के पदाधिकारियों को इसके लिए समुचित निदेश दिये गये हैं। ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि राज्य में खरीफ फसलों के लिए बीज की कमी नहीं होगी।

मंत्री ने कहा कि राज्य को बीज के मामले में आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएँ चलाई जा रही हैं। राज्य में प्रमाणित बीज के उत्पादन को बढ़ाने के लिए राज्य सरकार द्वारा कई कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। राज्य में प्रमाणित बीज के उत्पादन पर बल जा रहा है। किसानों को भी बीज उत्पादन के लिए प्रोत्साहित करने की योजना स्वीकृत की गई है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बीज उत्पादन को बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना के अंतर्गत 90 प्रतिशत अनुदान पर प्रमाणित बीज उपलब्ध कराया जा रहा है। यह योजना राज्य के सभी राजस्व ग्रामों में चलाई जा रही है। इस योजना में प्रत्येक गाँव के चुने गये दो किसानों को अनुदानित दर पर बीज उपलब्घ कराया जा रहा है। राज्य सरकार से प्राप्त अत्याधुनिक किस्म के बीज किसान स्वयं अपने लिए तथा गाँव के दूसरे किसानों के लिए बीज पैदा करते हैं। किसानों के बीच अदला-बदली के माध्यम से नये बीज का प्रचार-प्रसार हो रहा है। इस कार्यक्रम की प्रशंसा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् के द्वारा भी की गई है।

डाॅ॰ कुमार ने बताया कि राज्य में बीज ग्राम योजना का भी कार्यान्वयन किया जा रहा है। बीज ग्राम के अधीन चुने गये गाँवों में सभी इच्छुक किसानों को अनुदानित दर पर आधार बीज उपलब्ध कराया जाता है। । इनके अलावे राज्य सरकार द्वारा एकीकृत बीज ग्राम योजना का भी कार्यान्वयन किया जा रहा है। इस योजना के तहत् गाँव के सभी इच्छुक किसानों को अनुदानित दर पर आधार बीज उपलब्ध कराया जाता है तथा उत्पादन की प्रक्रिया को प्रमाणीकरण से भी जोड़ा गया है। किसान जो भी बीज उपजाते है, उन्हे बिहार राज्य बीज निगम द्वारा खरीद कर प्रोसेस तथा भण्डारण का कार्य किया जाता है तथा पुनः उसे किसानों को उपलब्ध कराया जाता है।

Facebook Comments

Latest articles

बिहार दिवस 2024: बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का जश्न

बिहार दिवस कब मनाया जाता है हर साल 22 मार्च को, भारत का...

पटना में हाई-टेक तारामंडल का निर्माण: बिहार का एक और कदम विकास की ऊँचाइयों की ओर

बिहार के विकास में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ता जा रहा है, क्योंकि पटना...

बिहार में खुला इंटरनेशनल पोर्ट, लोगों में ख़ुशी के लहर

बिहार में एक नए मील का पत्थर रखने का समय आ गया है, क्योंकि...

More like this

पटना मेट्रो: सातवें आसमान में उड़ान का इंतजार

पटना मेट्रो का निर्माण: एक सुरक्षित और तेज़ यातायात की ओर राजधानी पटना में मेट्रो...

पटना विश्वविद्यालय का नाम दक्षिण अमेरिका की सबसे ऊँची चोटी पर पहुँचाया मिताली प्रसाद ने

हौसला इंसान से उनके सपने पूरे कराने का माद्दा रखता है।कुछ ऐसा ही कारनामा...

बिहार की अंजलि ने किया कमाल, बनी विदेश में तैनात होने वाली पहली महिला विंग कमांडर

लड़कियां हमेशा देश का मान बढाती है, एक बार फिर बिहार ...