राजधानी पटना में तो कई बार स्टार्ट उप के लिए इवेंट और सेमिनार हो चुके हैं और कुछ इवेंट सफल भी हुए है लेकिन बिहार में पटना से बाहर इस तरह के इवेंट काम ही आयोजित किये जाते हैं । कुछ कुछ इवेंट भागलपुर, गया और मुज़फ्फएपुर जैसे न्य शहरों में आयोजित भी होते हैं ।
लेकिन पहली बार नए सोच रखने वाले उद्यमी के लिए इस तरह का आयोजन मिथिला में किया जा रहा है । मिथिला का हार्ट कहे वाले दरभंगा में इस इवेंट का आयोजन एल येन मिश्रा फाउंडेशन और मिथिला स्टार्ट उप नाम के एक संगठन के द्वारा किया जा रहा है ।विख्यात एल येन मिश्रा कॉलेज के मल्टी पर्पस हाल में ये समारोह १५ अप्रैल को प्रातः ९.४० से दोपहर २.३० तक चलेगी ।
मिथिला स्टार्टअप यात्रा, 2018 का मकसद है मिथिला के दिल में उद्यमशीलता की चिंगारी को उजागर करना युवाओं को स्वरोज़गार से जोड़ना ।
। इस कार्यक्रम में स्टार्टअप कंपनियों के विभिन्न पहलुओं को कवर किया जाएगा।जिसमे शामिल है
*सरकार द्वारा तैयार कि हुई बिहार स्टार्टअप पॉलिसी
*पैनल चर्चा
*कंपनियां की बात
*निवेशक क्यों निवेश करेगा
*स्टार्टअप सफलता की कहानियाँ
*कंपनी के गठन के बारे में विचार
तो सोचना क्या है अगर आप मिथिला से है और स्टार्ट उप करना चाहते हैं तो शामिल हो इस अनूठे इवेंट में और राज्य और देश कि तरक्की में भागिदार बनिए