Saturday, November 23, 2024

जगदहवा डैम :एक खूबसूरत घूमने योग्य स्पॉट

परिचय

 

जहां तक नज़र जाए बस हरियाली ही हरियाली , पहाड़ और खूबसूरत प्राकृतिक नजारों । पक्षियों की चहचाहट, हवा से हिलते पेड़ों के पत्तों की सरसराहट के बिच जब आप वहां भ्रमण करते है तो एक नैसर्गिक सुकून का अहसास होता है । हम बात कर रहे हैं कैमूर जिले के जगदहवा डैम की।

लोकेशन
जगदहवा डैम एक खूबसूरत स्पॉट है। कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में स्थित जगदहवा डैम, जो भभुआ शहर से करीब 20 किमी दूर है।

खूबियां

  • कैमूर जिले के गोद में बसा यह 56 साल पुराना डैम चारो ओर से पहाड़ों से घिरा है  |
  • चारों ओर से पहाड़ से घिरा होने के कारण इसकी सुंदरता देखते बनती है ।
  • आसपास की हरियाली से ढाका हुआ पहाड़ और ठंडा-ठंडा पानी इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं।

कैमूर मुंडेश्वरी मंदिर :भारत के सर्वाधिक प्राचीन व सुंदर मंदिरों में से एक

[the_ad_placement id=”adsense-in-feed”]

तस्वीरें

 

 

Facebook Comments

इसे भी पढ़े

इसे भी पढ़े

बिहारी खानपान

बिहारी खानपान

इसे भी पढ़े