Sunday, November 24, 2024

हमारा लक्ष्य है सब्जी उत्पादन में बिहार का पहला स्थान हो: मुख्यमंत्री

बिहार हमेशा से ही कृषि आधारित राज्य रहा है ।झारखण्ड से २००० में अलग होने के बाद कमोबेश बिहार के पास बस यहां की गंगा बेसिन की उपजाऊ कृषि आधारित भूमि ही शेष रह गई थी ।बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार बिहार की इस परिस्थिति को भली भांति जानते हैं । इसलिए समय समय पर वे कृषि की उपयोगिता पर जोर देते रहते हैं

नितीश कुमार ने कृषि इनपुट अग्रिम अनुदानके एक कार्यक्रम में भाग लिया और बिहार में कृषि के विकास की जरुरत पर बात की ।उन्होंने कहा की कृषि मे क्रांति के लिए इंद्रधनुष क्रांति की जरुरत है ।उन्होंने कहा की बिहार में 76 प्रतिशत लोग कृषि पर निर्भर है इसलिए कृषि या कृषि आधारित उद्योग पर हमें ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में करीब साढ़े बारह करोड़ आबादी है और 8 करोड़ मोबाइल फोन हैं, जिसके माध्यम से सूचनाओं का आदान-प्रदान बहुत ही सहूलियत से लोगों तक किया जा सकता है। इस तरह से गड़बड़ी करने वाले बिचैलियों पर रोक लगेगी क्योंकि कुछ लोगों का स्वभाव है गड़बड़ी करने का और हर काम में 100-200 रूपये लेने का। उन्होंने कहा कि कृषि रोड मैप का दो मकसद है। पहला किसानों की आमदनी बढ़ाना और दूसरा हर हिन्दुस्तानी की थाल में बिहार का एक व्यंजन पहुंचाना। यह हमारा सपना रहा है और इस सपने को हर हाल में साकार करना है। उन्होंने कहा कि खेत मालिक से लेकर वे सभी किसान हैं, जो खेत में काम करते हैं, भले ही वे कृषक मजदूर ही क्यों न हों।

आपको पता है की हमारी लीची की तुलना कोई नही कर सकता है इसलिए इस दिशा में भी हम बड़ी सफलता अर्जित कर सकते है । सरकार द्वारा किसानों को अग्रिम अनुदान दिया जा रहा है जिसका उपयोग उन्हें जून महीने तक कर लेना है
बिहार में सब्जी की खेती में अपार संभावनाएं है । अभी के परिदृश्य में सब्जी उत्पादन के मामले में बिहार तीसरे स्थान पर है ,हमारा लक्ष्य इसे सब्ज़ी उत्पादन में पहले स्थान पर लाना है ।
सर्कार ने कृषि के क्षेत्र में भूमि सुधार के रुप में काम किया और बिहार में सर्वे सेटलमेंट का काम भी जल्द पूरा होगा ।

बापू सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सुशिल कुमार मोदी और मंत्री प्रेम कुमार ने भी भाग लिया और इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सचिव श्री अतीश चंद्रा, मुख्यमंत्री के सचिव श्री मनीष कुमार वर्मा, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, कृषि विभाग के निदेशक श्री हिमांशु कुमार राय, उद्यान विभाग के निदेशक श्री अरविन्दर सिंह, बामेती के निदेशक श्री गणेश कुमार सहित वरीय पदाधिकारीगण, अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं बड़ी संख्या में चार जिलों से आये किसान उपस्थित थे।इस अवसर पर इंडसइंड बैंक के कंट्री हेड श्री रवि हरजाई ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट किया ५००० किसानो को इनपुट सब्सिडी मुहैया कराइ गयी ।
बताएं और इस वेबसाइट से जुड़ने के लिए इस पेज को भी like करें

Facebook Comments

इसे भी पढ़े

इसे भी पढ़े

बिहारी खानपान

बिहारी खानपान

इसे भी पढ़े