चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह के समापन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को बिहार दौरे पर पहुंचे। उन्होंने यहां मोतिहारी के गांधी मैदान में देश भर से जुटे 20 हजार स्वच्छाग्रहियों को संबोधित किया ।
कार्यक्रम में कई को सम्मानित किया गया । ‘सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह’ अभियान का आगाज भी हुआ | कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों से आए तकरीबन 20,000 स्वच्छाग्रही उपस्थित थे। मोतिहारी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान वे वहां दो घंटे रहे।
कार्यक्रम स्थल पर ही प्रधानमंत्री 13 जिलों के जिलाधिकारियों के साथ बैठक में स्वच्छता अभियान की समीक्षा की। उन्होंने कई योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन भी किया। कार्यक्रम में राज्यपाल सत्यपाल मलिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, सुशील मोदीकेंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और राधामोहन सिंह भी शामिल हुए ।प्रधानमंत्री ने गांधी मैदान में बने जिस मंच से समारोह को संबोधित किया, उसके दोनों ओर स्वच्छाग्रहियों और अन्य विशेष लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई। मंच के सामने के खाली स्थान पर चंपारण सत्याग्रह से जुड़े आंदोलन के सत्याग्रहियों की प्रतिमाएं और बापू का चरखा लगाया गया। मोतिहारी में इस कार्यक्रम का आयोजन स्वच्छता और पेयजल मंत्रालय की ओर से किया गया। इस कार्यक्रम के लिए मंत्रालय ने ‘चलो चंपारण’ का नारा दिया।
सभा को मोदी समेत बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्रियों ने सम्बोधित किया |गौरतलब है की , महात्मा गांधी ने 10 अप्रैल 1917 को चंपारण सत्याग्रह किया था। इसकी याद में पिछले साल इसका शताब्दी समारोह शुरू किया गया था, बुधवार को इसका समापन किया जा रहा है।
प्रधानमंत्र ने यहां राज्य से सम्बंधित 5 योजनाओं की नीवं रखा इनकी लागत 1186.06 करोड़ रुपए है।
इनमें से 1164 करोड़ रुपए राजधानी पटना के लिए शुरू होने वाली 4 परियोजनाओं पर खर्च किए जाएंगे। इससे यहां 381.7 किलोमीटर लंबाई के 3 सीवरेज नेटवर्क तैयार होंगे। इसके अलावा मोतिहारी के मोतीझील का पुनर्विकास किया जाएगा ।
इन पैसो से मोतिहारी में निम्न काम भी शुरू होंगे
– मोतिहारी के मोतीझील का सौंदर्यीकरण। खर्च- 21.99 करोड़।
– बेतिया नगर परिषद जलापूर्ति योजना।
– सुगौली में एलपीजी प्लांट।
– मुजफ्फरपुर-सुगौली रेलवे लाइन दोहरीकरण।
– मोतिहारी में एलपीजी टर्मिनल।
– चंपारण हमसफर ट्रेन को हरी झंडी।
इसके अलावा मधेपुरा इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव फैक्ट्री में तैयार पहले रेल इंजन को प्रधानमंत्री राष्ट्र को समर्पित किया
जिसके तहत मोदी ने आज देश के पहले 12000 हॉर्सपावर के रेल इंजन को हरी झंडी दिखाया , साथ ही 2 महीने में 10 वार्ड को शौचमुक्ति करने वाली रिंकू सम्मान भीं किया |
इससे पहले पटना हवाईअड्डे पर मोदी का स्वागत बिहार के राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने किया