Saturday, November 23, 2024

बिहार से दो नामचीन हस्तियों शारदा सिन्हा और मानस बिहारी वर्मा को ‘पद्म’ पुरस्कार

भारत सरकार ने इस बार घोषित पद्मा पुरूस्करों मे दो बिहारी प्रतिभाओं को भी सम्मानित करने का फ़ैसला किया है

बिहार से दो नामचीन हस्तियों शारदा सिन्हा और मानस बिहारी वर्मा को ‘पद्म’ पुरस्कार देने की घोषणा की गई है. लोक गायिका शारदा सिन्हा को पद्म भूषण और ‘तेजस’ विमान की नींव रखने वाले डॉ मानस बिहारी वर्मा को पद्म श्री अवॉर्ड देने की घोषणा की गई है|

आईए जाने दोनो के बारे मे

स्वर कोकिला से लेकर पद्मश्री तक का सम्मान पा चुकीं बिहार की इस दिग्गज और लोकप्रिय गायिका हैं जो अपने गाये लोकगीतों के लिए ख्याति प्राप्त हैं |उनके गाए छठ गीतों को उनका ट्रेडमार्क माना जाता है. लोक आस्था के महापर्व छठ के गीत अनेक गायकों ने गाया लेकिन शारदा सिन्हा के गाए गीत आज भी सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं

‘तेजस’ विमान की नींव रखने वाले वैज्ञानिकों में एक डॉ मानस बिहारी वर्मा को पद्म श्री सम्मान देने की घोषणा की गई है. हाल में ‘तेजस’ को एयरफोर्स के बेड़े में शामिल किया गया है. डॉ वर्मा का जन्म दरभंगा जिले के घनश्यामपुर प्रखंड के बाउर गांव में 1946 में हुआ था. उन्होंने मधेपुर हाई स्कूल से 10वीं पास कर पटना साइंस कॉलेज और बिहार इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई की. वह पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के सहयोगी रहे.

अतुल्य बिहार की ओर से दोनो को शुभकामनाएँ

 

Facebook Comments

इसे भी पढ़े

इसे भी पढ़े

बिहारी खानपान

बिहारी खानपान

इसे भी पढ़े