सीतामढ़ी एक वैसा जिला है जिसके बारे में सुनते ही हम सब को माता सीता से जुड़े एक स्थान की बात याद आ जाती है ।
लेकिन यहाँ हम सीतमढ़ी का उल्लेख एक दूसरे सकारात्मक समाचार के लिए करने जा रहे हैं । दरअसल सीतामढ़ी बिहार का पहला खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) जिला बन चुका है। इस बात की जानकारी डीएम डा. रणजीत कुमार सिंह ने दी। जानकारी के मुताबिक, इस बात की घोषणा जल्द ही सीएम नीतीश कुमार के द्वार एक कार्यक्रम के माध्यम से की जाएगी।
दरअसल सीतामढ़ी की इस उपलब्धि के पीछे सीतामढ़ी के जिला अधिकारी डॉ. रणजीत कुमार सिंह के नेतृत्व एवं प्रयासों का एक अहम् योदान है । सीतामढी के इस उपलब्धि के पीछे स्वच्छता अभियान में पीछे चल रहे बिहार का देश में मान जरूर बढ़ा होगा ।
ज्ञात हो कि इस से पहले भी गुजरात के नर्मदा जिला का विकास अधिकारी रहते हुए, डॉ. रणजीत कुमार सिंह नर्मदा को देश का पहला खुले में शौच मुक्त जिला बना चुके हैं। जिसके लिए उन्हें गुजरात रत्ना पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है।
सीतामढ़ी के डीएम बनते ही डॉ. रणजीत कुमार अपने पुराने कार्य के तर्ज पर जिले को स्वच्छ बनाने के मुहिम में जुट गए थे ।इसके लिए उन्होंने उन्होंने एक दिन में रिकॉर्ड एक लाख दस हज़ार गड्ढों की खुदाई के साथ 100 घंटों में 70 हजार शौचालय बनवाकर कीर्तिमान भी बना दिया था ।
ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें
[gem id=1391812]