22 मार्च को बिहार अपना १०७ वां स्थापना दिवस मना रहा है । इस समारोह में भाग लेने उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू बिहार की राजधानी पटना आएंगे. पटना में वो बिहार दिवस पर् आयोजित कार्यक्रम का उदघाटन करेंगे.
ताज़ा जानकारी के अनुसार माननीय उपराष्ट्रपति को पटना एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया जायेगा.कल होने वाले कार्यक्रम को लेकर पटना में सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये गये हैं । उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के आगमन की तैयारी को लेकर आज शाम 3.30 बजे पटना एयरपोर्ट से गांधी मैदान तक मॉक ड्रील भी किया जायेगा । ये मॉक ड्रील उपराष्ट्रपति के कारकेड का होगा । उन के आगमन को लेकर पटना के डीएम कुमार रवि लगातार अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. वो आज पदाधिकारियों के साथ कार्यक्रम की तैयारी का जायज़ा लेंगे साथ ही 4 बजे गांधी मैदान में ब्रीफिंग भी करेंगे ।