Wednesday, May 21, 2025

पटना में खली और गोविंदा, एक ने फिटनेस मंत्र दिया तो दूसरे ने किया स्कूल का इनोग्रेशन

शहर में रविवार को डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलर द ग्रेट खली उर्फ दिलीप सिंह राणा और एक्टर गोविंदा ने अपनी उपस्थिति अलग अलग कार्यक्रम में दिखाई । खली ने जहाँ एक gym का उद्घाटन किया और कार्यक्रम के दौरान यूथ्स को फिटनेस मंत्र दिया तो वहीं गोविंदा ने भी एक स्कूल का इनोग्रेशन किया।

जूनियर डीपीएस प्ले स्कूल के उद्घाटन के दौरान जैसे ही गोविंदा की इंट्री मैदान में हुई, लोगों का उत्साह तालियों और सीटियों में दिखने लगा। स्कूल के उद‌्घाटन के बाद गोविंदा ने कहा कि मां-बाप के बाद देवता का रूप शिक्षक होते हैं।
बच्चों को शुरुआत से ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, ताकि वे बड़े होकर अपने राज्य और देश का नाम रोशन कर सकें।
शिक्षा में सफलता के लिए आवश्यक है कि पढ़ाई की नींव मजबूत हो।

वहीँ दूसरी तरफ खली ने युवाओं से कहा कि कसरत करना चाहिए। इससे हम स्वस्थ रहते हैं। उन्होंने कहा-पटना आकर मजा आ गया। यहां के लोग अच्छे हैं। उन्होंने युवाओं को स्वस्थ रहने के लिए टिप्स भी दिए।खली यहाँ लोदीपुर में एक gym के उद्घाटन के सिलसिले में आये थे

Facebook Comments

इसे भी पढ़े

इसे भी पढ़े

बिहारी खानपान

बिहारी खानपान

इसे भी पढ़े