Sunday, November 24, 2024

12वीं पास लड़कियों के बैंक खाता में बिहार सरकार सीधे भेजेगी 10,000 रुपये

 

बिहार सरकार पिछले कुछ साल की भांति इस साल भी बालिकाओं के उच्च शिक्षा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है ।दरअसल बिहार सरकार ने उन लड़कियों को 10 हजार रुपये की स्कॉलरशिप देने का ऐलान किया है जिसने बोर्ड 12वीं कक्षा की परीक्षा अच्छे नंबर से पास की है ।। सरकार ने कहा- उन सभी अविवाहित लड़कियों को स्कॉलरशिप दी जाएगी जिन्होंने 12वीं बोर्ड में अच्छे अंकों के साथ परीक्षा पास की है।

शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आर के महाजन ने बताया ,उन्होंने प्रदेश के सभी जिलों के उन लाभार्थियों की पहचान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है जिन्होंने 2018 में आयोजित 12वीं की परीक्षा पास कर ली है।

महाजन ने बताया कि योग्य उम्मीदवारों की पहचान के बाद जुलाई में उनके बैंक खाते में ये पैसे भेज दिये जायेंगे। सचिव ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा चलाई जा रही इस योजना का मकसद लड़कियों के बीच शिक्षा का प्रचार-प्रसार करना, लिंग अनुपात में वृद्धि लाना, बालिका शिशु मृत्यु दर को कम करना है। इससे बाल विवाह व जनसंख्या में तीव्र वृद्धि जैसी समस्याओं पर भी काबू पाने में मदद मिलेगी।

हांलांकि उन्होंने ये भी बताया की इस योजना का लाभ केवल उन अविवाहित लड़कियों को मिलेगा जो 12वीं (इंटरमीडिएट) पास करेंगी,विवाहितो को इस योजना से वंचित रहना होगा

इस योजना के तहत बिहार सरकार प्रदेश की कन्याओं को कुल 54,100 रुपये की राशि प्रदान करेगी। हालांकि यह राशि सरकार कन्याओं को विभिन्न स्तर पर प्रदान करेगी। लड़कियों के जन्म से लेकर स्नातक शिक्षा हासिल करने तक सरकार उनको 54,100 रुपये प्रोत्साहन राशि प्रदान करेगी।

आपको बता दें ”मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना” (MKUY) की योजना के तहत एक बार स्कॉलरशिप दी जाती है. इस साल अप्रैल के महीने में बिहार के राज्य मंत्रिमंडल ने इस योजना को लॉन्च किया था। बता दें, राज्य सरकार ने अब तक स्कॉलरशिप की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. वहीं चुनी गई लड़कियों को स्कॉलरशिप का रकम सीधा उनके बैंक में ही ट्रांसफर कर दी जाएगी।
बिहार सरकार के अनुसार स्कॉलरशिप किसी भी परिवार के 2 सदस्यों को ही मिलेगी.

Facebook Comments

इसे भी पढ़े

इसे भी पढ़े

बिहारी खानपान

बिहारी खानपान

इसे भी पढ़े