Friday, April 19, 2024
HomeNews12वीं पास लड़कियों के बैंक खाता में बिहार सरकार सीधे भेजेगी 10,000 रुपये

12वीं पास लड़कियों के बैंक खाता में बिहार सरकार सीधे भेजेगी 10,000 रुपये

Published on

 

बिहार सरकार पिछले कुछ साल की भांति इस साल भी बालिकाओं के उच्च शिक्षा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है ।दरअसल बिहार सरकार ने उन लड़कियों को 10 हजार रुपये की स्कॉलरशिप देने का ऐलान किया है जिसने बोर्ड 12वीं कक्षा की परीक्षा अच्छे नंबर से पास की है ।। सरकार ने कहा- उन सभी अविवाहित लड़कियों को स्कॉलरशिप दी जाएगी जिन्होंने 12वीं बोर्ड में अच्छे अंकों के साथ परीक्षा पास की है।

शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आर के महाजन ने बताया ,उन्होंने प्रदेश के सभी जिलों के उन लाभार्थियों की पहचान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है जिन्होंने 2018 में आयोजित 12वीं की परीक्षा पास कर ली है।

महाजन ने बताया कि योग्य उम्मीदवारों की पहचान के बाद जुलाई में उनके बैंक खाते में ये पैसे भेज दिये जायेंगे। सचिव ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा चलाई जा रही इस योजना का मकसद लड़कियों के बीच शिक्षा का प्रचार-प्रसार करना, लिंग अनुपात में वृद्धि लाना, बालिका शिशु मृत्यु दर को कम करना है। इससे बाल विवाह व जनसंख्या में तीव्र वृद्धि जैसी समस्याओं पर भी काबू पाने में मदद मिलेगी।

हांलांकि उन्होंने ये भी बताया की इस योजना का लाभ केवल उन अविवाहित लड़कियों को मिलेगा जो 12वीं (इंटरमीडिएट) पास करेंगी,विवाहितो को इस योजना से वंचित रहना होगा

इस योजना के तहत बिहार सरकार प्रदेश की कन्याओं को कुल 54,100 रुपये की राशि प्रदान करेगी। हालांकि यह राशि सरकार कन्याओं को विभिन्न स्तर पर प्रदान करेगी। लड़कियों के जन्म से लेकर स्नातक शिक्षा हासिल करने तक सरकार उनको 54,100 रुपये प्रोत्साहन राशि प्रदान करेगी।

आपको बता दें ”मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना” (MKUY) की योजना के तहत एक बार स्कॉलरशिप दी जाती है. इस साल अप्रैल के महीने में बिहार के राज्य मंत्रिमंडल ने इस योजना को लॉन्च किया था। बता दें, राज्य सरकार ने अब तक स्कॉलरशिप की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. वहीं चुनी गई लड़कियों को स्कॉलरशिप का रकम सीधा उनके बैंक में ही ट्रांसफर कर दी जाएगी।
बिहार सरकार के अनुसार स्कॉलरशिप किसी भी परिवार के 2 सदस्यों को ही मिलेगी.

Facebook Comments

Latest articles

ओढ़नी डैम: बाँका जिले का प्रसिद्ध पिकनिक स्थल

बिहार के बाँका जिले में स्थित ओढ़नी डैम, प्राकृतिक सौंदर्य और जल क्रीड़ा के...

बिहार :समृद्ध विरासत, ज्ञान और धार्मिक उद्गम की भूमि

बिहार की विरासत , नवाचार और लचीलेपन के धागों से बुनी गई एक टेपेस्ट्री...

More like this

पटना मेट्रो: सातवें आसमान में उड़ान का इंतजार

पटना मेट्रो का निर्माण: एक सुरक्षित और तेज़ यातायात की ओर राजधानी पटना में मेट्रो...

पटना विश्वविद्यालय का नाम दक्षिण अमेरिका की सबसे ऊँची चोटी पर पहुँचाया मिताली प्रसाद ने

हौसला इंसान से उनके सपने पूरे कराने का माद्दा रखता है।कुछ ऐसा ही कारनामा...

बिहार की अंजलि ने किया कमाल, बनी विदेश में तैनात होने वाली पहली महिला विंग कमांडर

लड़कियां हमेशा देश का मान बढाती है, एक बार फिर बिहार ...