प्रियंका प्रियदर्शिनी : मैथिलि स्टैंड अप कॉमेडी में खूब हंसा रही

1025
priyanka priyadashini
priyanka priyadashini

परिचय

मिथिलांचल में प्रतिभाओं की कमी नहीं है | इस बात को फिर से साबित किया है मिथिला की बेटी प्रियंका प्रियदर्शिनी ने |प्रियंका एक स्टैंड उप कॉमेडियन है जो अपनी प्रस्तुति मैथिलि भाषा में देती है |

मूल निवास और परिवार

प्रियंका के गांव और परिवार की बात करे तो वह मूल रूप से मधुबनी जिले के घोघरडोहा प्रखंड के चिकना गांव की है | चंद्रभूषण झा और विमला देवी की पुत्री ,प्रियंका अपनी तीन बहनो में सबसे छोटी है पर उसका एक पांच साल का एक भाई भी है |

शिक्षा और करियर


प्रियंका के प्रोफेशनल करियर की बात करें तो उसने इंजीनियरिंग की पढाई की हुई है और कुछ समय तक उसने मॉडलिंग भी की |अब बात ये की इंजीनियरिंग डिग्री और मॉडलिंग में दिलचस्पी होने के बावजूद वो स्टैंड अप कॉमेडियन कैसे बन गयी ,वो भी उस भाषा में जिसमे वो घर में बोलचाल में बहुत काम ही उपयोग में लाती थी |

प्रेरणा


दरअसल इंजीनियरिंग ख़त्म होने के बाद वोअपने एक रिश्तेदार के यहाँ जॉब की तलाश में बैंगलुरु गयी | चूँकि घर में वो अक्सर कॉमेडी किया करती थी और हमेशा घरवालों को हंसाया करती थी |शायद इसी कला को यहाँ उसके एक अंकल ज्ञान शंकर झा ने नोटिस किया और उसे स्टैंड अप कॉमेडी के लिए प्रेरित किया|

सफलता


फिर क्या था उसके शोज पसंद किये जाने लगे और वो देश विदेश में मशहूर होने लगी| आज मैथिलि में शोज कर के वो मिथिलांचल सहित अपने पुरे राज्य का देश में मान बढ़ा रही है |उसने अपनी कॉमेडीज़को लोगो तक पहुँचाने के लिए वो सोशल माध्यम जैसे यु ट्यूब पर भी अपने पर्फॉर्मन्सेस अपलोड करती है और हर एक वीडियो में लोगो का अपार प्यार भी मिलता है|


हमारे पुरे टीम की तरफ से इस होनहार कलाकार को बधाई |